जयपुर पहुंचे दूसरे राज्यों के 200  बीजेपी विधायक, ट्रेनिंग लेकर 8 दिन तक घूमेंगे विधानसभा क्षेत्रों में, जानेंगे जमीनी हकीकत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर पहुंचे दूसरे राज्यों के 200  बीजेपी विधायक, ट्रेनिंग लेकर 8 दिन तक घूमेंगे विधानसभा क्षेत्रों में, जानेंगे जमीनी हकीकत

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राजस्थान भेजे गए दूसरे राज्यों के 200 विधायक शनिवार, 19 अगस्त को जयपुर पहुंचे। यहां एक होटल में पार्टी नेताओं की ओर से उन्हें बताया गया कि अपने प्रवास के दौरान उन्हें क्या करना है और किस बारे में  रिपोर्ट देनी है। इसके साथ ही इन विधायकों को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। अब रविवार से यह विधायक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो जाएंगे और अगले 8 दिन तक वहीं रहेंगे।




publive-image

 कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलित करते बीजेपी के पदाधिकारी।




विधायक नवाचार पर लोगों से चर्चा करेंगे



इन  प्रवासी विधायकों की बैठक में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इस दौरान मीडिया से बात में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 6 राज्यों से विधायक बैठक में पहुंचे हैं। ये विधायक सभी विधानसभा क्षेत्रों  में जाकर अपने अनुभव और उनके राज्यों में हुए नवाचारों के संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे। 



बैठकों में भी भाग लेंगे विधायक



राठौड़ ने कहा कि अल्प प्रवासी विधायक जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं, पन्ना प्रमुख और शक्ति केन्द्र प्रभारियों सहित पदाधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे। सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास के साथ ही बैठकों में भी भाग लेंगे, जिसमें वे अपने अनुभव साझा करने के साथ प्रदेश की मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे।


Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर समाचार Training of BJP MLAs 200 BJP MLAs reached Jaipur training of MLAs will continue for eight days बीजेपी विधायकों की ट्रेनिंग 200 बीजेपी विधायक जयपुर पहुंचे आठ दिन चलेगी विधायकों की ट्रेनिंग