यात्रीगण कृपया ध्यान दें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 29 अगस्त तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रूट भी बदले गए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 29 अगस्त तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रूट भी बदले गए

RAIPUR. अगर आप भी करते है ट्रेन से यात्रा, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। लोकल ट्रेन में यात्रा करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को 29 अगस्त रद्द तक किया गया है। ट्रेनों के अचानक से रद्द होने और  रूट बदलकर चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।



चल रहा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम



रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग काम का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। दरअसल, देशभर के अलग-अलग मंडलों में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम कर रहा है। इस दौरान भुवनेश्वर-मंचेश्वर, हरिदासपुर-धानमंडल और संबलपुर-अंगुल के बीच तीसरी लाइन को जोड़ा जाएगा। रेलवे ट्रैक पर काम चलने के कारण मुंबई हावड़ा रूट की 20 एक्सप्रेस और रायपुर विशाखापट्टनम के बीच 4 गाडि़यों को 17 से 29 अगस्त के बीच रद्द कर दिया है। वहीं चार गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।



रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम




  • कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 20 अगस्त।


  • पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 22 अगस्त।

  • कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 23, 26, 30 अगस्त।

  • भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 21, 24, 28 अगस्त।

  • गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 18 और 25 अगस्त।

  • पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त।

  • बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 20 और 27 अगस्त ।

  • पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 एवं 30 अगस्त।

  • जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 26 अगस्त।

  • पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त।

  • अजमेर- पूरी एक्सप्रेस 17, 22, 24 और 29 अगस्त।

  • पूरी-अजमेर एक्सप्रेस 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त।

  • साईंनगर शिर्डी -पूरी एक्सप्रेस 20 एवं 27 अगस्त।

  • पूरी-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 18 एवं 25 अगस्त।

  • इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 22 अगस्त।

  • पूरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 अगस्त ।

  • कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त।

  • पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 22 अगस्त।

  • वलसाड-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त ।

  • पूरी-वलसाड एक्सप्रेस 27 अगस्त।

  • बिलासपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।

  • टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।

  • टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।

  • रायपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।



  • ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी




    • अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड एक्सप्रेस 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को रूट बदलकर संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर जाएगी।


  • विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त को रूट बदलकर विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।

  • कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर जाएगी।

  • जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी-सरला रोड होकर चलेगी।



  • ---------------------------------------


    Raipur News रायपुर न्यूज Trains canceled again in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें कैंसिल 24 trains will be canceled in Chhattisgarh on August 29 railway line doubling in Chhattisgarh Chhattisgarh trains canceled News छत्तीसगढ़ में 29 अगस्त रद्द रहेंगी 24 ट्रेन छत्तीसगढ़ में रेल लाइन का दोहरीकरण छत्तीसगढ़ ट्रेनें कैंसिल न्यूज