RAIPUR. अगर आप भी करते है ट्रेन से यात्रा, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। लोकल ट्रेन में यात्रा करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को 29 अगस्त रद्द तक किया गया है। ट्रेनों के अचानक से रद्द होने और रूट बदलकर चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
चल रहा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम
रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग काम का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। दरअसल, देशभर के अलग-अलग मंडलों में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम कर रहा है। इस दौरान भुवनेश्वर-मंचेश्वर, हरिदासपुर-धानमंडल और संबलपुर-अंगुल के बीच तीसरी लाइन को जोड़ा जाएगा। रेलवे ट्रैक पर काम चलने के कारण मुंबई हावड़ा रूट की 20 एक्सप्रेस और रायपुर विशाखापट्टनम के बीच 4 गाडि़यों को 17 से 29 अगस्त के बीच रद्द कर दिया है। वहीं चार गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम
- कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 20 अगस्त।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड एक्सप्रेस 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को रूट बदलकर संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर जाएगी।
---------------------------------------