भोपाल में आंचल चिल्ड्रन होम के हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति संचालन, मप्र समेत कई राज्यों की लड़कियां गायब, दो सस्पेंड

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में आंचल चिल्ड्रन होम के हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति संचालन, मप्र समेत कई राज्यों की लड़कियां गायब, दो सस्पेंड

BHOPAL. भोपाल में आंचल चिल्ड्रन होम नाम से संचालित एक हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब हो गईं। परवलिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने मामले का गंभीरता से लिया है। बताते हैं तारा सेवनिया में चिल्ड्रन होम बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इसमें 68 बच्चियों के रहने की एंट्री है, लेकिन यहां मात्र 41 बच्चियां मिलीं।

आयोग ने सीएस को लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार चिल्ड्रन होम में मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के अलावा गुजरात, झारखंड और राजस्थान की बच्चियां रहती हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी गत दिवस प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को इस संबंध में पत्र लिखा है।

आयोग ने किया चिल्ड्रन होम का निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-01-06 at 5.56.56 PM.jpeg

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने शुक्रवार को आंचल मिशनरी संस्था द्वारा संचालित आंचल चिल्ड्रन होम का निरीक्षण किया। यहां की संचालक ने सरकारी प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जो बच्चे सड़कों से रेस्क्यू किए, उनको बिना सरकार को सूचना दिए चलाए जा रहे अपने हॉस्टल यानी चिल्ड्रन होम में रखा है। उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही है। 6 साल से 18 साल तक की 40 से ज्यादा लड़कियों में अधिकांश हिंदू हैं। संस्था को जर्मनी से फंड मिलता है।

आयोग ने कहा- बिना समिति के सामने पेश किए रख लिया

WhatsApp Image 2024-01-06 at 5.56.56 PM (1).jpeg

प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मप्र सरकार ने एक एनजीओ को चाइल्ड हेल्प लाइन पर आने वाली शिकायतों को सुनने और मुश्किल में फंसे बच्चों को रेस्क्यू करने का काम सौंप रखा है। एनजीओ संचालक ने भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में आंचल नाम से हॉस्टल बनाया है। एनजीओ के कर्मचारियों ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर आए डिस्ट्रेस और मुश्किल में फंसे बच्चों के कॉल के आधार पर साल 2020 से रेस्क्यू शुरू किया। अब तक 43 बच्चियों को रेस्क्यू किया। इनकी उम्र 6 से 18 साल के बीच है।

कानूनगो का कहना है कि इस संस्था ने बच्चों को भोपाल की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश करने के बजाय सीधे हॉस्टल में रखा। जबकि पहले नियमानुसार सीडब्ल्यूसी के सामने पेश करना चाहिए था फिर बालिका गृह में भेजा जाना था।

दो सस्पेंड: 

इस मामले में पाई गई लापरवाही पर सीडीपीओ बृजेन्द्र प्रताप सिंह (वर्तमान पदस्थापना गंजबासौदा),सीडीपीओ श्रीमती कोमल उपाध्याय को निलंबित किया गया है। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को एससीएन जारी किया गया है।

भोपाल के चिल्ड्रन होम से 26 बच्चियां लापता आंचल चिल्ड्रन होम से 26 बच्चियां गायब Children Home running without permission National Commission for Protection of Child Rights 26 girls missing from Bhopal Children Home 26 girls missing from Anchal Children Home मध्यप्रदेश न्यूज बिना अनुमति चल रहा चिल्ड्रन होम Madhya Pradesh News राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग