सीएस के डिप्टी सेक्रेटरी नागेश बने आईएएस, 27 राप्रसे अफसरों को आईएएस अवार्ड

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
सीएस के डिप्टी सेक्रेटरी नागेश बने आईएएस, 27 राप्रसे अफसरों को आईएएस अवार्ड

BHOPAL. राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है। इनमें 2002 बैच के 15 और 2006 बैच के 12 अफसर शामिल हैं। केंद्र सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

आईएएस बनने वालों में मुख्य सचिव के डिप्टी सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह नागेश भी शामिल हैं। इनके साथ 2002 बैच के राकेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सैना, मल्लिका निगम नागर, अजिजा असरफ, सपना सोलंकी, मंजूशा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिश्मिता सक्सैना, किर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार गोमे और दिशा प्रणय नागवंशी को आईएएस अवार्ड हुआ है। इसी तरह 2006 बैच के अफसरों में देवेंद्र कुमार नागेंद्र, मनोज कुमार सरियाम, जीएस धूर्वे, रामप्रकाश अहिरवार, अभय कुमार ओहरिया, संदीप केरकटटा, अंजली जोसेफ, रेखा राठौर, नवीत कुमार धूर्वे, सोंजान सिंह रावत, वंदना शर्मा और अर्चना सोलंकी का नाम शामिल हैं।



publive-image





publive-image


मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा IAS MP state service आईएएस