मुंबई-हावड़ा लाइन की 27 ट्रेनें रद्द, 29 सितंबर-15 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल; राउरकेला स्टेशन पर चल रहा काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मुंबई-हावड़ा लाइन की 27 ट्रेनें रद्द, 29 सितंबर-15 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल; राउरकेला स्टेशन पर चल रहा काम

RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं। इसी क्रम में रेलवे ने मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 27 एक्सप्रेस ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया है। रेलवे राउरकेला स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम कर रहा है, इसलिए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसके साथ ही पुरी-योग नगरी 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऋषिकेश उत्कल ईब-झारसुगुड़ा-सम्बलपुर-वेरसा के बदले हुए रूट से जाएगी। अचानक ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी-

  • हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 12 अक्टूबर
  • साई नगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर
  • हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस 13 अक्टूबर
  • कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
  • हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर
  • रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
  • सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर
  • दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्टूबर
  • उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर
  • शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
  • वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस 13 अक्टूबर
  • जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर
  • नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 अक्टूबर
  • सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर
  • सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर
  • जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर
  • रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर
  • सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर

दो दिन तक रद्द होने वाली ट्रेनें:

  • पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 और 15 अक्टूबर
  • सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 30 सिंतबर और 14 अक्टूबर
  • पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 और 16 अक्टूबर
  • सूरत-मालदा एक्सप्रेस 2 और16 अक्टूबर
  • मालदा-सूरत एक्सप्रेस 7 और 14 अक्टूबर
  • कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 3 और 17 अक्टूबर
  • पुणे-हटिया एक्सप्रेस 8 और 11 अक्टूबर
  • हटिया-पुणे एक्सप्रेस 9 और 13 अक्टूबर
  • शालीमार-भुज एक्सप्रेस 7 और 14 अक्टूबर
  • भुज-शालीमार एक्सप्रेस 10 और 17 अक्टूबर
  • कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 30 सितंबर और 14 अक्टूबर
  • बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर और 13 अक्टूबर



इसके अलावा हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 29 सितम्बर, 6 और 13 अक्टूबर, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 1, 8 और 15 अक्टूबर, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी।

Difficulties for passengers increased trains canceled in Chhattisgarh 27 trains of Mumbai-Howrah line cancelled trains canceled from 29 September to 15 October Rourkela station यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल मुंबई-हावड़ा लाइन की 27 ट्रेनें रद्द 29 सितंबर-15 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल राउरकेला स्टेशन