मध्यप्रदेश सरकार में 28 नए मंत्री शामिल हुए, इनमें पांच महिला विधायक भी मंत्री बनीं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश सरकार में 28 नए मंत्री शामिल हुए, इनमें पांच महिला विधायक भी मंत्री बनीं

BHOPAL. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्री मंडल का सोमवार को विस्तार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मोदी ने सौंपा 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपे। महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री को कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टी हुई है....सोमवार को दिनभर की प्रमुख खबरें.....

मोहन के मंत्रीमंडल ने ली शपथ

एमपी में मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। सोमवार को 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें से 18 विधायक कैबिनेट और 10 विधायक राज्य मंत्री बने। 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग से, 11 ओबीसी वर्ग से, 6 एससी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं।

हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मोदी ने सौंपा 224 करोड़ रुपए का चेक

32 सालों के संघर्ष के बाद हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका हक मिल गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में 224 करोड़ रुपए का चेक श्रमिकों को सौंपा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर के लोग 25 दिसंबर को श्रमिकों को न्याय मिलने के दिन के तौर पर याद रखेंगे।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को भी कोरोना

 महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। देश में कोरोना के 628 मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 52 पहुंच गई है। नए वैरिएंट के देश में 63 मामले मिले हैं।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड का बेटा लड़ेगा चुनाव

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा ताल्हा सईद पाकिस्तान में सांसद बन सकता है। ताल्हा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। इस पार्टी को तमाम फंडिंग हाफिज सईद से मिलती है।

पुंछ में 3 सिविलियन की मौत पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू

जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में 21 दिसंबर को हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पूछताछ के लिए उठाए गए 8 संदिग्धों में से 22 दिसंबर को 3 सिविलियन के शव मिले थे। सेना ने आरोपी जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है।

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव mp cabinet Madhya Pradesh government women MLA mp ministers एमपी कैबिनेट मप्र सरकार एमपी मंत्रीमंडल कोरोना