जयपुर में लड़कियों से मारपीट और कार से खींचने की कोशिश करने वाले RAS अफसर समेत 3 गिरफ्तार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जयपुर में लड़कियों से मारपीट और कार से खींचने की कोशिश करने वाले RAS अफसर समेत 3 गिरफ्तार

JAIPUR. राजस्थान में कानून व्यवस्था की पोल खुलने का सिलसिला जारी है। जयपुर में 26 जून की रात को मानसरोवर थाना इलाके में 2 लड़कियों के साथ कुछ युवकों पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगे थे। सरेराह लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़, मारपीट और अपहरण के प्रयास की इस घटना में पुलिस ने RAS अधिकारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



मानसरोवर में दिया घटना को अंजाम



गिरफ्तार आरोपियों में RAS अफसर कल्पेश चौधरी जूनियर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर है। RAS एलाइड सर्विस के तहत चौधरी टेक्स ऑफिसर बने। कल्पेश RAS भर्ती 2021 में भी मुख्य परीक्षा पास कर चुके हैं और आगामी दिनों में उसका इंटरव्यू होना है। वो राजस्थान विश्वविद्यालय में शोध छात्र प्रतिनिधि भी रहे हैं। 26 जून की रात को मौज-मस्ती के लिए वे अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर में घूम रहे थे। उसी दौरान आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।



आरोपियों ने क्या-क्या किया ?



पुलिस ने बताया कि रजत पथ मानसरोवर निवासी यश सिंघल ने 27 जून को मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। यश के मुताबिक वो अपनी बहन और मामा की बेटी के साथ मालवीय नगर में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वापस लौटते समय करीब रात के 1 बज गए थे। घर पहुंचने के कुछ दूरी पहले क्रीम कलर की स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। लगातार हॉर्न बजाकर परेशान किया। बाद में शरारती बदमाशों ने अपनी स्कॉर्पियो को ऑवरटेक करके आगे निकाला और पीड़ित की कार के आगे जाकर ब्रेक लगा दिए। यश और उनकी बहनों का आरोप है कि स्कॉर्पियो से 5-6 युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और कार का गेट खोलकर एक लड़की को कार से बाहर खींचने की कोशिश की।



छात्र नेता बताकर वारदात



कार सवार लड़कियों का कहना है कि 5-6 बदमाश खुद को राजस्थान विश्वविद्यालय का छात्र नेता बताते हुए धमकाने लगे। बचाव के लिए कार को अंदर से लॉक किया तो वे गेट के बाहर लात-मुक्के मारते रहे। इसी दौरान 2 दूसरी कार गुजर रही थीं। उन्होंने सड़क पर विवाद होता देख अपनी गाड़ियां रोकी थीं। 2 गाड़ियां जब पास में आकर रुकी तो स्कॉर्पियो सवार बदमाश गाड़ी में बैठकर भाग गए। पीड़ित यश और उनकी बहनों ने स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर लिया। उसी आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



शिंदे सरकार में शामिल हुए NCP के नेताओं के खिलाफ चल रहे ED के केस, कोई जमानत पर है तो कोई काट चुका है सजा



पकड़े आरोपियों में एक टैक्स ऑफिसर



लड़कियों से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में मानसरोवर पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें बिशनलाल चौधरी, टीकम चंद और कल्पेश चौधरी शामिल हैं। शनिवार 1 जुलाई को पुलिस ने कल्पेश चौधरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि कल्पेश चौधरी जूनियर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर है। वे 26 जून की रात को मौज-मस्ती के लिए वे अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर में घूम रहे थे। उसी दौरान आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।


Girls assaulted in Jaipur RAS officer arrested 3 accused arrested जयपुर में लड़कियों से मारपीट RAS अफसर गिरफ्तार 3 आरोपी गिरफ्तार