जगदलपुर में बच्चे का शव लेकर जा रही एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, माता-पिता समेत 3 लोगों की मौत, चालक घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में बच्चे का शव लेकर जा रही एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, माता-पिता समेत 3 लोगों की मौत, चालक घायल

JAGDALPUR. जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। एक एंबुलेंस का चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा माकड़ी थाना क्षेत्र के हाड़िगाव और बड़गांव के बीच हुआ। यहां बच्चे के शव को ले जा रहे वाहन मुक्तांजलि (एंबुलेंस) की सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोर ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस में बैठे बच्चे के माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार ने मौके पर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया है।



बच्चे का शव लेकर घर जा रहे थे परिजन



माकड़ी थाना प्रभारी सोन सिंह सोरी ने बताया कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की सुबह एक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता के द्वारा 1099 पर निशुल्क घर तक पहुंचाने वाले शव वाहन को फोन किया गया। इसके बाद अस्पताल से बच्चे के शव को लेकर उसके माता पिता और एक अन्य रिश्तेदार जगदलपुर से निकले। जहां दोपहर 3.30 बजे के लगभग रायपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोर वाहन और शव वाहन मुक्तांजलि (एंबुलेंस) के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई, जबकि उसके मां-पिता और रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई। 



ये भी पढ़े... 



रायपुर का इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, कोतवाली पुलिस की व्यवसायी नीरज जैन के जगदलपुर स्थित ऑफिस निवास पर दबिश, नहीं मिले नीरज



फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं



हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे थाना ले गई। साथ ही घायल चालक को अस्पताल और मृतकों के शव को पीएम भिजवाया। फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। किसी का भी नाम नहीं मिल पाया है। वहीं परिजनों की तलाश के लिए पुलिस को भेजा गया है। परिजनों के आने के बाद ही नामों का खुलासा हो पाएगा।


बच्चे का शव लेकर जा रही एंबुलेंस टकराई एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत जगदलपुर में सड़क हादसा Muktanjali vehicle ambulance carrying child body collided 3 killed in ambulance and truck collision Road accident in Jagdalpur छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News मुक्तांजलि वाहन