रतलाम में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने की फायरिंग, दूसरे पक्ष ने तलवार के किया हमला; 3 लोग घायल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने की फायरिंग, दूसरे पक्ष ने तलवार के किया हमला; 3 लोग घायल

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के बोरखेड़ा गांव में जमीनी विवाद में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की तो वहीं दूसरे पक्ष ने तलवार से हमला कर दिया। मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।



पुराना जमीनी विवाद



बताया जा रहा है कि उपरवाड़ा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है, जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन होने की बात सामने आ रही है। दोनों के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात करीब 8 बजे बोरखेड़ा में इकबाल ने लच्छू सेठ को गोली मार दी। वहीं दूसरे पक्ष ने इकबाल पर तलवार से हमला कर दिया। गोली चलने की खबर फैलते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर में जयवर्धन बोले- इतिहास गवाह जिसने पाप करके राज करने का प्रयास किया, वो कभी सफल नहीं हुआ



मारपीट में 3 लोग घायल



जमीन के मामले को लेकर दोनों पक्षों में अनबन बढ़ गई। इकबाल ने लच्छू सेठ को गोली मारी जो उसके बाएं कंधे में लगी। लच्छू सेठ के साथियों ने इकबाल पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और मुंह पर गंभीर चोट आई है। पूरे घटनाक्रम के बाद से इलाके में पुलिस का पहरा है।


firing in land dispute जमीनी विवाद में फायरिंग land dispute in Ratlam 3 injured in land dispute sword attack in land dispute रतलाम में जमीनी विवाद जमीनी विवाद में 3 घायल जमीनी विवाद में तलवार से हमला