BHOPAL. राजधानी भोपाल में तालाब के ऊपर आसमान पर भारतीय वायु सेना के 60 से ज्यादा लड़ाकू विमान अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। यह आयोजन 30 सितंबर 2023 को भोपाल के बड़े तालाब पर होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी। इस दिन वायुसेना का शौर्य और पराक्रम दिखाई देगा। इसमें राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हाक, जगुआर, मिराज जैसे 70 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शो में प्रदर्शन करेंगे। 26 सितंबर से चार दिन तक इस एयर शो की प्रैक्टिस होगी।
3 दिन रिहर्सल, 9 दिन बैंड की प्रस्तुति
बता दें, एयरफोर्स अपनी 91वीं एनवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। इसी वजह से भोपाल में पहली बार एयरफोर्स इतने बड़े लेवल पर कार्यक्रम करेगी। इनके करतब बड़े तालाब, बोट क्लब के ऊपर देखने को मिलेंगे। आज से 30 सितंबर तक एयरफोर्स बैंड अपनी संगीतमय प्रस्तुति शुरू कर देगा। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स बैंड अपने कार्यक्रम की शुरुआत डीबी मॉल से करेंगे। डीबी मॉल में शाम 5 बजे से ये कार्यक्रम शुरू होगा। डीबी मॉल के बाद शौर्य स्मारक, गुरुकुलम, ज्ञानोदय परिसर कटारा हिल्स और बोट क्लब समेत 8 जगहों पर प्रस्तुति होगी।
दर्शकों के लिए ये खास
- एयर शो के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा।
- जवान स्कॉयडाइविंग भी करेंगे एयर फोर्स
- कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे।
- आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल में आएंगे।
- कुछ प्लेन भोपाल एयरपोर्ट और हेलीकाप्टर थ्री ईएमई सेंटर से भी उड़ान भरेंगे।