KATNI. कटनी में रेलवे के रिमॉडलिंग कार्य के चलते 30 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है तो वहीं 4 लोकल ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। मुड़वारा, कटनी और साउथ स्टेशन से लगभग आधा सैकड़ा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे लाइन में डेवलपमेंट के लिए ट्रेनें रद्द
बता दें रेलवे ने ट्रेनों की सुरक्षा, संचालन और ट्रैकों के संधारण के मद्देनजर न्यू कटनी जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया है। कटनी-बिलासपुर, कटनी-बीना सहित अन्य रूट में चलने वाली यात्री ट्रेनें न्यू कटनी जंक्शन यार्ड में चल रहे रिमॉडलिंग कार्य के कारण 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 11 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 4 लोकल यात्री ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। रीमॉडलिंग कार्य के चलते करीब 15 दिनों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हुई है, रेलवे के मुताबिक 4 अक्टूबर तक इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ट्रेन नहीं मिलने से यात्री परेशान, स्टेशनों पर लगी भीड़
ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से कटनी, साउथ सहित मुड़वारा स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे है इस वजह से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर स्टेशन के अंदर यात्रियों की भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। मुड़वारा स्टेशन का आलम यह है कि यहां पूरा स्टेशन यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। ट्रेनें रद्द होने से यात्री अपने गंतव्य की ओर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को हो रही है, वहीं जिन यात्रियों की ट्रेन रद्द होने से रिजर्वेशन निरस्त हो गए हैं, उन्हें दूसरी ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे का सबसे बड़ा यार्ड है न्यू कटनी जंक्शन
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन और सवारी व मालगाड़ियो में होने वाले अतिरिक्त विलंब को रोकने के लिए यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य कराया जा रहा है, NKJ यार्ड (न्यू कटनी जंक्शन) पश्चिम मध्य रेलवे का सबसे बड़ा यार्ड है, यहां पर पांच दिशाओं से ट्रेनों को रिसीव किया जाता है, यहां रिमॉडलिंग होने से सभी दिशाओं की गाड़ियों को आवश्यकता अनुसार ट्रैकों पर लेकर गंतव्य की ओर रवाना कराया जा सकेगा, NKJ यार्ड की रिमॉडलिंग और थर्ड लाइन की कमीशनिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते इस रूट को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
अप डाउन गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल, 06617/06618 कटनी-चिरमिरी, 18247/18248 बिलासपुर-रीवा, 11265/11266 जबलपुर अंबिकापुर, 11751/11752 रीवा-चिरमिरी, 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन, 22165/22166 सिंगरौली-भोपाल, 15159/15160 दुर्ग-छपरा सहित करीब 30 यात्री ट्रेन रद्द की गई हैं। कुछ ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। बीना रूट के लिए फिलहाल अभी एक यात्री ट्रेन क्र.11602 मेमो का परिचालन किया जा रहा हालांकि स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों की परेशानियों को देखते कुछ और गाड़ियां बढ़ाने की बात कही है।