BHOPAL. रतलाम-उज्जैन से होकर चलने वाली भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस समेत 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक की 34 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है, जबकि इसी दौरान दो अन्य ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। इनमें 30 दिसंबर और 1 जनवरी को 19713/14 जयपुर-कर्नूल सिटी-जयपुर एक्सप्रेस है, जो वाया सवाईमाधोपुर-सोगरिया-बीना -भोपाल होकर चलेगी।
इस वजह से हुई ट्रेनें निरस्त
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों के रद्द होने की मुख्य वजह पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। निरस्त और डायवर्ट की गई ट्रेनों के शेड्यूल को रेलवे हेडक्वार्टर ने परमिशन दे दी है। इसके बाद रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे ने कहा है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस ऐप पर गाड़ी की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
- 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19343 इंदौर-सिवनी पंचवैली एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19323 डॉ.आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19324 भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
- 27 दिसंबर, 3 जनवरी को 22467 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर, 4 जनवरी को 22468 गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर की 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर की 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन
- 27 दिसंबर, 1 व 3 जनवरी को 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
- 30 दिसंबर को 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस
- 2 जनवरी को 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस
- 31 दिसंबर को 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस
- 2 जनवरी को 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस
- 28 दिसंबर, 4 जनवरी को 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर व 5 जनवरी को 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस
- 28 व 31 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर
- 29 दिसंबर, 1 से 5 जनवरी तक 11704 डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
- 29 दिसंबर को 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनसएक्सप्रेस
- 30 दिसंबर से 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल
- 29 दिसंबर की 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस
- 31 दिसंबर को 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
- 30 दिसंबर की 04715 बीकानेर-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस
- 31 दिसंबर को 04716 साईं नगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस
- 30 दिसंबर को 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल
- 2 जनवरी को 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस
- 30 दिसंबर की 20973 फिरोजपुरछावनी-मंडपम एक्सप्रेस
- 2 जनवरी की 20974 मंडपम-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस