Raipur. राजधानी में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस 355 किलों अवैध चांदी और उसके बने जेवरात जब्त किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार 789 रुपए बताई जा रही है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अवैध चांदी के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। बताया जा रहा है कि इस चांदी को ये आरोपी खपाने की तैयारी कर रहे थे।
कैसे पकड़ाई 355 किलो चांदी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग कर रही है। इसी दौरान आज (21 सितंबर) को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 को चेक करने हेतु रोकवाया गया, वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम संजय अग्रवाल, नाहर सिंह एवं रामकुमार सिंह निवासी आगरा उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग बैग एवं बोरी में चांदी के जेवरात रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पुष्टिकारक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के पास रखें कुल 355 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग दो करोड़ सतहत्तर लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना कोतवाली में जब्त कर ली है।