RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसमें प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों के चुनाव के लिए नागरिक मतदान कर रहे है। बता दें कि इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। बता दें, दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि सुबह 11 बजे तक 19.65% फीसदी मतदान हुआ था।
दोपहर 1 बजे तक 37.87 फीसदी मतदान
दोपहर 1 बजे तक 37.87 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक 19.65% फीसदी और 9 बजे तक 5.71% मतदान हुआ था। बता दें, प्रदेश में शुक्रवार को हो रहा चुनाव दूसरे चरण का मतदान है। इससे पूर्व 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। अब 70 सीटों पर मतदान हो रहे है। जिसमें निर्वाचन आयोग से मिल रहे आकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की संख्या व प्रतिशत ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
यहां इतनी वोटिंग
कुल 37.87 फीसदी मतदान
बालोद - 43.33%
बलौदाबाजार – भाटापारा – 40.66%
बलरामपुर - 44.75%
बेमेतरा – 36.67%
बिलासपुर – 29.64%
धमतरी – 42.63%
दुर्ग – 37.04%
गरियाबंद - 43.20%
गोरेला-पेंड्रा – 33.35%
जांजगीर-चांपा - 34.56%
जशपुर - 42.30%
कोरबा – 33.51%
कोरिया - 39.93%
महासमुंद - 42.14%
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 35.98%
मुंगेली - 36.45%
रायगढ़ - 42.86%
रायपुर - 32.37%
सक्ति – 31.85%
सारंगढ़-बिलाईगढ़ - 42.44%
सूरजपुर - 52. 69%
सरगुजा - 41.03%
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65 फीसदी मतदान हो चुकी है। मतदान केंद्रों के सामने अभी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह 7:00 से मतदान चल रहा है, जबकि अन्य केंद्रों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है।