राजस्थान वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 39 IFS के तबादले, 14 अफसरों को अतिरिक्त चार्ज

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 39 IFS के तबादले, 14 अफसरों को अतिरिक्त चार्ज

JAIPUR. राजस्थान में गहलोत सरकार ने 39 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। गहलोत सरकार ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 14 अफसरों के अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गहलोत सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। चुनावी साल होने के कारण सीएम गहलोत ने जनप्रतिनिधियों की मांग का खासा ध्यना रख रहे हैं। 



रामकरण खेरवा को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव जयपुर बनाया



कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पवन कुमार उपाध्याय-  प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास, जयपुर, उदयशंकर- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक,  उत्पादन जयपुर, केसीए अरुण प्रसाद-अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्यालय जयपुर, कैलाश चंद मीणा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक सुरक्षा, टीजे कविथा- मुख्य वनसंरक्षक  एएफडी जयपुर, राजीव चतुर्वेदी मुख्य वन संरक्षक संस्थापन जयपुर भेजे गए हैं। जबकि विजय एन को सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर पदस्थ किए गए।  पी. काथिरवेल को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना, सवाई माधोपुर भेजा गया है। ख्याति माथुर को शासन सचिव पर्यावरण एवं जलवायु विभाग भेजा गया है। चंदाराम मीणा को मुख्य वनसंरक्षक कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त, अमर सिंह गोठवाल एफपीआरपी बनास जबिक रामकरण खेरवा को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव जयपुर भेजा गया है। 



ये भी पढ़ें...






ग्राम सिंह कटियार उप वनसंरक्षक, वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर



हनुमान राम मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव जोधपुर, शारदा प्रताप सिंह मुख्य वनसंरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन अजमेर, सेडूराम यादव वनसंरक्षक सुरक्षा जयपुर, बेगाराम जाट वनसंरक्षक  वन्य जीव जोधपुर, राजकुमार जैन वनसंरक्षक, वन्यजीव उदयपुर, सुनील वनसंरक्षक अजमेर, टी. मोहनराज वन संरक्षक भरतपुर पदस्थ गए। इसी प्रकार कपिल चंद्रावल को उपनिदेशक आरएफबीपी जयपुर भेजा गया है। सुगनाराम जाट को उप वनसंरक्षक उदयपुर भेजा गया है। आशुतोष ओझा को उप वनसंरक्षक जैसलमेर, संग्राम सिंह कटियार उप वनसंरक्षक, वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर, गणेश कुमार वर्मा उप वनसंरक्षक वन सुरक्षा जयपुर और अजय चित्तौड़ा को उप वनसंरक्षक अजमेर भेजा गया है। 



इन अफसरों का भी तबादला 



एस. सारथ बाबू को उपवनसंरक्षक बीकानेर, हरिकीशन सारस्वत उप वनसंरक्षक प्रतापगढ़, मुकेश सैनी उप वनसंरक्षक आयोजना जयपुर,रामानंद भाकर उप वनसंरक्षक दौसा, वेंकोत केतन कुमार उप वनसंरक्षक जयपुर, गौरव गर्ग उपवन संरक्षक भीलवाड़ा, वीरेंद्र जोरा उप वनसंरक्षक हनुमानगढ़, सुनील कुमार उप वनसंरक्षक नागौर, रंगास्वामी ई, उप वनसंरक्षक डूंगरपुर, मानस सिंह उप वनसंरक्षक वन्यजीव भरतपुर, मारिया शाइन ए. उप वनसंरक्षक टोंक और पी. बालामुरुगन को उप वनसंक्षक पाली पदस्थ किया गया है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज गहलोत सरकार Gehlot government Rajasthan 37 IFS officers transferred major reshuffle in forest department additional charge of 14 officers राजस्थान 37 आईएफएस अफसरों के तबादले वन विभाग में बड़ा फेरबदल 14 अफसरों के अतिरिक्त चार्ज