BHOPAL. भोपाल में एक हरियाणा का बच्चा चोर गिरोह पकड़ा गया है। यह गिरोह कन्या भोज के नाम पर परिवारों से बच्चे भेजने की बात कहकर उन्हें अपने साथ ले गया और फिर एक कोठी में बंधक बनाकर रखे हुए था। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने 4 बच्चों को बरामद कर लिया है। वहीं गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। खास बात यह है कि बच्चे अगवा करने गिरोह ने एक विला किराए पर ली थी और पुलिस से बचने विदेशी नस्ल के कुत्तों को रखवाली के लिए विला में छोड़ रखा था।
कर्फ्यू वाली माता के मंदिर से उठाए बच्चे
भोपाल के पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो मासूम बच्चियों को अगवा किया गया था। परिवार ने कई घंटे बच्चियों की तलाश की फिर थाने में एफआईआर कराई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रेत घाट के पास दो महिलाएं बच्चियों को ले जाती दिखाई दीं। उनके साथ एक पुरानी मर्सडीज कार भी थी। पुलिस ने तत्काल इलाके में छानबीन शुरु की तो कोलार के इंग्लिश विला तक पहुंची। बच्चियों को पहचाना न जा सके आरोपियों ने इसके लिए उनका मुंडन भी करा दिया था।
विला में दी दबिश
पुलिस ने बताया कि विला में विदेशी नस्ल के कुत्तों को रखवाली के लिए छोड़कर रखा हुआ था। किसी तरह पुलिस विला के अंदर दाखिल हुई तो मौके से अगवा किए गए 4 बच्चे और अपहरणकर्ता दो महिलाएं और दो पुरुष भी मिले जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग किशोरी को भी आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एक आरोपी केरल बाकी के हरियाणा निवासी
आरोपियों में निशांत मूलतः केरल का रहने वाला है वहीं पकड़ी गई अर्चना, मुस्कान और एक अन्य नाबालिग किशोरी हरियाणा की निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में बच्चों को बेचने की फिराक में अपहरण किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए गिरोह से अपहरण की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने इस वारदात को चुनौतीपूर्ण मानते हुए तत्काल संदिग्ध महिलाओं पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस मौके से बरामद दो अन्य बच्चों को भी उनके माता-पिता के सुपुर्द करने उनकी पहचान में जुटी हुई है।