छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, महादेव एप का 4 करोड़ 92 लाख जब्त, चुनाव में इस्तेमाल होने आया था कैश

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, महादेव एप का 4 करोड़ 92 लाख जब्त, चुनाव में इस्तेमाल होने आया था कैश

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी रायपुर और भिलाई के एक घर से करोड़ों रुपए जब्त किए हैं। भिलाई में हाउसिंग बोर्ड के एक घर से करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद किया है। खबरें सामने आ रही है। इस रकम को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं बताया यह भी जा रहा है की राजधानी रायपुर के एक होटल से 3 करोड़ 12 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पैसा महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर ने यूएई से भेजा था। और इस पैसे का उपयोग विधानसभा चुनाव के लिए किया जाना था। फिलहाल ईडी का सर्च अभियान जारी है।

खुफिया इनपुट के बाद ईडी की कार्रवाई

ED को एक खुफिया इनपुट मिला था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। ईडी को इनपुट मिला था कि विधानसभा चुनावों के लिए महादेव सट्टा एप के प्रमोटर विदेश से पैसा भेज रहे हैं। इसके बाद ईडी ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग पांच करोड़ रुपए नकद जब्त किए। ED के मुताबिक यह पैसा महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3 करोड़ 12 लाख कैश जब्त किया है, जबकि भिलाई में एक घर से 1 करोड़ 80 लाख कैश बरामद किया है। एजेंसी ने एक व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिस पर कथित तौर पर इस भंडार के लिए कूरियर के रूप में काम करने का आरोप है, जो कथित तौर पर पैसे पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भारत आया था।

बेनामी खातों की तलाश जारी

ED को शक है कि कैश महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी हुई है, जिसकी जांच PMLA के तहत की जा रही है। राज्य में ईडी अधिकारी कुछ कथित "बेनामी" बैंक खातों की भी तलाश कर रहे हैं, जिनमें लगभग 10 करोड़ रुपए हैं। ईडी द्वारा जब्ती की एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजे जाने की उम्मीद है। राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

ED raid action रायपुर न्यूज Mahadev Satta App case Raipur News चुनाव से पहले ED की कार्रवाई रायपुर और भिलाई ED की कार्रवाई ED की छापामार कार्रवाई ED's action before elections महादेव सट्टा एप मामला Raipur and Bhilai ED action