BHOPAL. मध्यप्रदेश के गुना में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुना में बुधवार रात ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक बस हादसे में अब तक 12 लोगों की जलकर मौत हुई है। बस से अब तक 12 जले हुए शव निकाले जा चुकी है। वहीं आग में झुलसे 10 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है।
हादसा सेमरी के पास हुआ। बस गुना से आरोन तरफ जा रही थी। बस में 30 के लगभग सवारी मौजूद थी। इस दौरान बस ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई, टकराने के बाद बस में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस में आग लगने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए।
फिलहाल बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंच गई है। SDERF की टीम और पुलिस शवों को निकालने में लगी हुई है। हादसे वाली जगह पर जाम लग गया है।
हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना में दर्दनाक बस हादसे में अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा हादसे में झुलसे यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
साथ ही सीएम यादव ने जिला प्रशासन को बस हादसे में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
बता दे कि मंगलवार को गुना में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी। दो लोग गंभीर घायल हो गए थे। यहां राजगढ़ निवासी शाक्य परिवार कार से भिंड की तरफ जा रहा था। इस दौरान गुना बाईपास पर कबाड़ से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया। कार पर पलटे ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया। और चारों लोगों को शव निकाले गए।
खबर अपडेट हो रही है।