सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व में सतपुड़ा नेशनल पार्क से लाए गए बायसन, सीधी में बसाने की तैयारी

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
 सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व  में सतपुड़ा नेशनल पार्क से लाए गए बायसन, सीधी में बसाने की तैयारी

SIDHI.  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बायसन को लाकर सीधी में बसाने की तैयारी एक कदम और आगे बढ़ गई है। यहां बायसन को बसाने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में 44 बायसन लाए गए हैं। संजय गांधी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय दुबे ने इसकी जानकारी दी। 44 बायसन को एक बार में यहां नहीं लाया गया है। ये दो बार में यहां पहुंचाए गए हैं। यहां पहली बार में 23 और दूसरी बार में 21 बायसन पहुंचाए गए हैं।





क्यों लाए गए संजय गांधी टाइगर रिजर्व





अमित दुबे ने कहा कि संजय टाइगर रिजर्व का वातावरण बायसन के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इसलिए बायसन को यहां शिफ्ट किया गया है। 44 बायसान को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में 480 किलोमीटर दूर सीधी जिले में संजय नेशनल पार्क लाया गया है। बायसन को संजय गांधी नेशनल पार्क में बसाने की तैयारी काफी पहले की गई थी। इसी क्रम में निर्णय लिया गया कि बायसन को यहां बड़े लेवल पर बसाया जाएगा। उसके बाद से बायसन को यहां बड़े लेवल पर बसाने की तैयारी की गई और अब 44  बायसन को दो खेप में लाया गया है। बायसन के आने के साथ आने वाले समय में पर्यटकों को यहां बायसन भी देखने को मिलेंगे।



BISON Sanjay Gandhi national park बायसन संजय गांधी नेशनल पार्क