राजस्थान में जल्द दौड़ेगी चौथी वंदेभारत, ये ट्रेन जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी, रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द शेड्यूल और किराया होगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में जल्द दौड़ेगी चौथी वंदेभारत, ये ट्रेन जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी, रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द शेड्यूल और किराया होगा

JAIPUR. राजस्थान की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर-चंडीगढ़ के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन का टाइम टेबल और किराया जल्द ही जारी होगा। शेड्यूल और किराया घोषित होने के बाद इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन अब शुरू की गई वंदेभारत ट्रेनों से अलग होगी। यह प्रदेश की चौथी वंदेभारत होगी। अभी जोधपुर से साबरमती, जयपुर से उदयपुर और जयपुर दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं। 



राजस्थान को जल्द मिलेगी चौथी वंदेभारत



राजस्थान को चौथी वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रदेश के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। बता दें, रेलवे के अंबाला डिविजन में चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर भी पिछले कुछ समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है। नई ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी। 



प्रदेश में एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 



राजस्थान को पहली बंदे भारत ट्रेन 12 अप्रैल, 2023 को मिली थी। यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली छावनी के बीच संचालित है। यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) एरिया पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड यात्री ट्रेन भी है। अजमेर और दिल्ली के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन तीन स्टेशनों - जयपुर, अलवर और गुड़गांव पर ठहरती है। दूसरी ट्रेन जुलाई महीने में जोधपुर से साबरमती के बीच चलाई गई थी। दूसरी वंदे भारत जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी। ये वंदे भारत भी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत की तरह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी। जबकि तीसरी बंदे भारत का ट्रायल 13 अगस्त को हुआ। ट्रेन का ये ट्रायल सफल रहा। बता दें, ये ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चल रही है। अब जल्द ही राजस्थाम को चौथी वंदेभारत मिलेगी। 

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Vandebharat fourth Vandebharat to Rajasthan gift of fourth Vandebharat to Rajasthan वंदेभारत राजस्थान को चौथी वंदेभारत राजस्थान को चौथी वंदेभारत की सौगात