NRASINGHPUR. जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर दूधी नदी में शनिवार, 2 सितंबर की शाम पांच बच्चे डूब गए। हादसा बनखेड़ी तहसील, जिला नर्मदापुरम के अंतर्गत ग्राम डूमर में जैतवारा घाट का है। जहां नरसिंहपुर के सीमावर्ती गांव उमर के कुछ बच्चे दूधी नदी में नहाने गए जिनमें से पांच डूब गए। हादसा शनिवार शाम पांच बचे का है। पुलिस का सूचना के बाद रेस्कयू अभियान जारी है।
6 बच्चे गए थे नहाने, 5 डूबे
जानकारी के अनुसार, डूमर गांव के कुछ बच्चे दूधी नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान जैतवारा घाट पर नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। इसी बीच डूबने से एक बच्चा तो किसी तरह बचकर नदी बाहर आ गया, लेकिन शेष पांच उसके साथी गहरे पानी में समा गए। जिनको खोजने का अभियान रात होने तक जारी रहा। बताते हैं गांव के एक व्यक्ति ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और फिर पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें...
नदी में डूबे पांचों बच्चे एक ही गांव के
एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में समीर वंशकार (14), अनिकेत अहिरवार (18), दीपेश अहिरवार (16), किशन अहिरवार (18) एवं करण अहिरवार (18) की मृत्यु हुई है। पांचों बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं। वहां से दूधी नदी मात्र एक किलोमीटर दूर पहुंचकर नर्मदा नदी में मिलती है।
पांच घंटे बाद भी बच्चों का नहीं चला पता
हादसे के पांच घंटे बाद भी नदी में डूबे बच्चों का पता नहीं लग सका है। हालांकि नदी में बहाव नहीं है और पानी रूका हुआ है, लेकिन जिस स्थान पर बच्चे डूबे हैं वहां नदी में काफी गहराई है। बताते हैं डूमर गांव के सभी ये बच्चे दोपहर एक बजे घर से नहाने की कह कर निकले थे।
दो जिलों का प्रशासन मुस्तैद
दूधी नदी नरसिंहपुर और नर्मदापुरम, दोनों जिलों के बीच बहती है। इसलिए नर्मदापुरम और नरसिंहपुर जिले का प्रशासन हादसे के बाद से मौके पर मौजूद है। बचाव दल नदी में बच्चों को तलाश रहा है। मौके पर बनखेड़ी के क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नर्मदापुरम जिला कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, एसडीएम संतोष तिवारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। हालांकि नदी में तेज बहाव नहीं है, लेकिन फिर भी जिस जगह बच्चे नहा रहे थे। वहां काफी गहरा पानी है |
नरसिंहपुर में बस पलटने से दो यात्रियों की मौत
उधर, नरसिंहपुर के करीब करेली रोड पर बस पलटने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हैं। सभी घायलों को नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।