मुरैना में जहरीली गैस के रिसाव से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 सगे भाई, फैक्ट्री को कराया गया खाली

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मुरैना में जहरीली गैस के रिसाव से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 सगे भाई, फैक्ट्री को कराया गया खाली

MORENA. मुरैना में बुधवार को एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला नूराबाद के धनेला गांव का है यहां साक्षी फूड प्रोडक्ट्स नाम की फैक्ट्री है जहां पपीते से चेरी, गुलकंद जैसे फूड प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। 



publive-image



मरने वालों में 3 सगे भाई



मरने वाले 5 मजदूरों में 3 सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि मजदूर सेफ्टी टैंक की सफाई करने नीचे उतरे थे। एक के बाद एक नीचे उतरे पांचों मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी और दम घुटने से कोई जिंदा नहीं बचा। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री को खाली करा लिया है। पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 



इन मजदूरों की हुई मौत




  • राम अवतार, निवासी टिक टोली गांव


  • रामनरेश, निवासी टिक टोली गांव

  • धीर सिंह, निवासी टिक टोली गांव

  • राजेश, निवासी घुरैया वसई गांव

  • गिरिराज, निवासी घुरैया वसई गांव


  • मुरैना गैस कांड मुरैना में गैस लीक से गई 5 की जान morena gas leak MP News poisonous gas leakage 5 people died रक्षाबंधन पर 5 की मौत