इंदौर में आठ घंटे में 53 फीसदी वोटिंग, चंद घंटे बचे, हाईप्रोफाइल सीट 1 पर 50 फीसदी, मालवा-निमाड की तीन सीटों पर 70 फीसदी के पार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में आठ घंटे में 53 फीसदी वोटिंग, चंद घंटे बचे, हाईप्रोफाइल सीट 1 पर 50 फीसदी, मालवा-निमाड की तीन सीटों पर 70 फीसदी के पार

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिले की नौ सीटों पर मतदान दोपहर तीन बजे तक 53.12 फीसदी हो चुका है। वोटिंग के कुल आठ घंटे हो चुके हैं औऱ् अंतिम तीन घंटे बचे हैं। अभी भी जिले के आधे मतदातों की वोटिंग बाकी है। बीते चुनाव 2018 के 72.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। अंत के तीन घंटे में तेज वोटिंग होने का रिकार्ड रहा है, अभी 20 फीसदी वोटिंग अंतिम तीन घंटे में होने की उम्मीद है। हाईप्रोफाइल सीट विधानसभा एक पर 50.73 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। हालांकि सबसे कम वोटिंग इंदौर विधानसभा पांच 49.50 फीसदी हुई है। वहीं मालवा-निमाड़ की हाईप्रोफाइल सीटों पर भी पुराना ही वोटिंग ट्रेंड दिख रहा है। तीन सीट सोनकच्छ, शुजालपुर और जावद में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। ग्रामीण सीटों पर मतदान अधिक है।

INDORE – दोपहर 3 बजे तक इंदौर जिले की नौ सीटों पर कुल 53.12 वोटिंग हुई।

इंदौर एक- 50.73 फीसदी ( साल 2018 में 69.26 फीसदी)

इंदौर दो- 50.51 फीसदी (साल 2018 में 64.85 फीसदी)

इंदौर तीन- 52.96 फीसदी (साल 2018 में 70.44 फीसदी)

इंदौर चार- 51.90 फीसदी (साल 2018 में 67.75 फीसदी)

इंदौर पांच- 49.50 फीसदी फीसदी (साल 2018 में 65.67 फीसदी)

देपालपुर- 62.31 फीसदी (साल 2018 में 82.55 फीसदी)

महू- 53.65 फीसदी (साल 2018 में 79.42 फीसदी)

राऊ- 55.16 फीसदी (साल 2018 में 74.63 फीसदी)

सांवेर -53.98 फीसदी (साल 2018 में 80.97 फीसदी

कुल- 53.12 (साल 2018 में 72.79 फीसदी)

मालवा-निमाड़ की प्रमुख सीटों पर वोटिंग सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक

168 शुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार कांग्रेस से, बीजेपी से इंदर सिंह परमार (मौजूदा विधायक बीजेपी के परमार)- 70.12 फीसदी (साल 2018 में वोटिंग 82.14 फीसदी)

170 सोनकच्छ एससी- कांग्रेस से सज्जनसिंह वर्मा, बीजेपी से डॉ. राजेश सोनकर (मौजूदा विधायक कांग्रेस के वर्मा)- 71.46 फीसदी (साल 2018 में 83.92 फीसदी)

171 देवास से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी, बीजेपी से मौजूदा विधायक गायत्री पंवार (मौजूदा विधायक बीजेपी की पंवार)-58.31 फीसदी (साल 2018 में 75.81 फीसदी)

173 खातेगांव- कांग्रेस से दीपक जोशी, बीजेपी से आशीष गोविंद शर्मा (मौजूदा विधायक बीजेपी के शर्मा)-66.90 फीसदी (2018 में 85.57 फीसदी)

176 हरसूद- कांग्रेस से सुखराम साल्वे, बीजेपी से मंत्री विजय शाह बीजेपी से (अभी विधायक बीजेपी के शाह)-52.77 फीसदी (साल 2018 में 78.98 फीसदी)

180 बुरहानपुर- कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह शेरा, अर्चना चिटनीस (मौजूदा विधायक निर्दलीय शेरा)-56.22 फीसदी (साल 2018 में 76.94 फीसदी)

183 महेशवर एससी- कांग्रेस से डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, बीजेपी से राजकुमार मेव (अभी विधायक कांग्रेस की साधौ)-64 फीसदी (साल 2018 में 81.28 फीसदी)

185 खरगोन से मौजूदा विधायक रवि जोशी फिर, बीजेपी से बालकृष्ण पाटीदार (मौजूदा विधायक कांग्रेस के जोशी)-61.17 फीसदी (साल 2018 मे 80.41 फीसदी)

193 झाबुआ एसटी- कांग्रेस से डॉ.विक्रांत भूरिया को टिकट, बीजेपी से भानू भूरिया (मौजूदा विधायक कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया)- 56.76 फीसदी (साल 2018 में 65.17 फीसदी)

199 मनावर एसटी- कांग्रेस से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, बीजेपी से शिवराम कन्नौज (कांग्रेस के अलावा मौजूदा विधायक )- 61,95 फीसदी ( 2018 में 79.45 फीसदी)

201 धार से कांग्रेस से प्रभा गौतम, बीजेपी से नीना वर्मा (बीजेप की नीना वर्मा अभी विधायक)-62.67 फीसदी (साल 2018 में 73.54 फीसदी)

202 बदनावर से कांग्रेस से भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी से राजवर्धन दत्तीगांव (बीजेपी के दत्तीगांव विधायक है)-67.42 (बीते चुनाव में 86.11 फीसदी)

204 इंदौर एक- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय (कांग्रेस के शुक्ला अभी विधायक)- 52.63 (साल 2018 में 69.11 फीसदी)

209 महू- कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला, बीजेपी से उषा ठाकुर (मौजूदा विधायक बीजेपी की ठाकुर)-57.78 (साल 2018 में 29.30 फीसदी)

210 राउ इंदौर - कांग्रेस से जीतू पटवारी, बीजेपी से मधु वर्मा (मौजूदा विधायक कांग्रेस के पटवारी) 52.59 (साल 2018 में 74.53 फीसदी)

217 उज्जैन दक्षिण- कांग्रेस से चेतन प्रेमानारायण यादव, बीजेपी से मोहन यादव (बीजेपी के यादव अभी विधायक)-49.64 फीसदी (साल 2018 में 68.67 फीसदी)

218 बड़नगर- कांग्रेस से मुरली मोरवाल, बीजेपी से जितेंद्र पंडया (कांग्रेस के मुरली मोरवाल अभी विधायक)-66,81 फीसदी (साल 2018 में 89 फीसदी)

220 रतलाम शहर- पारस सकलेचा कांग्रेस से, बीजेपी से चैतन्य कश्यप (बीजेपी के चैतन्य कश्यप अभी विधायक) – 58.02 फीसदी (साल 2018 में 73.03 फीसदी)

223 आलोट एससी सीट- यहां से विधायक मनोज चावला को टिकट, बीजेपी से चिंतामणि मालवीय (कांग्रेस के चावला विधायक है)-68.52 फीसदी (साल 2018 में 82.62 फीसदी)

225 मल्हारगढ़ एससी- कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया, बीजेपी से मंत्री जगदीश देवड़ा (बीजेपी के देवड़ा अभी विधायक)-69.05 फीसदी (साल 2018 में 86.50 फीसदी)

230 जावद- कांग्रेस से समंदर पटेल, बीजेपी से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (बीजेपी के सखलेचा अभी विधायक)-71.43 फीसदी (साल 2018 में 84.46 फीसदी)

MP News एमपी न्यूज Voting percentage is increasing 53 percent voting in Indore till 3 pm lines in polling stations बढ़ता जा रहा वोटिंग परसेंट 3 बजे तक इंदौर में 53 फीसदी मतदान मतदान केंद्रों में लाइनें