छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत वोटिंग, रायपुर ग्रामीण में सबसे कम मतदान

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत वोटिंग, रायपुर ग्रामीण में सबसे कम मतदान

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 55.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसमें प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों के चुनाव के लिए नागरिक मतदान कर रहे है। बता दें कि इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। बता दें, दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि सुबह 11 बजे तक 19.65% फीसदी मतदान हुआ था।

दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ की पाटन सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग 66.87 फीसदी दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ का ये वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा है। रायपुर ग्रामीण में सबसे कम 38.2% मतदान हुआ है। बता दें, प्रदेश में शुक्रवार को हो रहा चुनाव दूसरे चरण का मतदान है। इससे पूर्व 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। अब 70 सीटों पर मतदान हो रहे है। जिसमें निर्वाचन आयोग से मिल रहे आकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की संख्या व प्रतिशत ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

यहां इतनी वोटिंग

कुल 55.31 % फीसदी मतदान

  • बालोद - 63.41%
  • बलौदाबाजार - भाटापारा -58.69%
  • बलरामपुर - 62.20%
  • बेमेतरा -58.41%
  • बिलासपुर -46.81%
  • धमतरी -65.32%
  • दुर्ग - 52.07%
  • गरियाबंद - 57.65%
  • गोरेला-पेंड्रा -45.39%
  • जांजगीर-चांपा - 50.88%
  • जशपुर - 60.05%
  • कोरबा -53.27%
  • कोरिया- 62.46%
  • महासमुंद - 62.18%
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 55.86%
  • मुंगेली - 52.84%
  • रायगढ़ - 60.18%
  • रायपुर - 46.89%
  • सक्ति -49.10%
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ - 59.28%
  • सूरजपुर - 63.02%
  • सरगुजा - 57.24%

WhatsApp Image 2023-11-17 at 3.41.40 PM (2).jpeg

WhatsApp Image 2023-11-17 at 3.41.40 PM (3).jpeg

Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Assembly elections 2023 विधानसभा चुनाव 2023 Second phase of voting in Chhattisgarh today elections will be held on 70 seats 10 seats include high profile seats छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की मतदान आज 70 सीटों पर होंगे चुनाव 10 सीटों में हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं