मध्यप्रदेश में 6 मार्च से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, 14 मार्च तक चलेंगे पेपर, टाइम टेबल जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में 6 मार्च से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, 14 मार्च तक चलेंगे पेपर, टाइम टेबल जारी

BHOPAL. मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 6 मार्च से परीक्षा शुरू होंगी और 14 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का वक्त सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा। 8वीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक चलेगी। 5वीं की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी।

परीक्षा में शामिल होंगे 24 लाख स्टूडेंट्स

मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा में 24 लाख बच्चे शामिल होंगे। पिछले साल 22 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस बार 8वीं के सरकारी स्कूल के 8.30 लाख और प्राइवेट स्कूल के 8.40 लाख छात्र परीक्षा देंगे। वहीं 5वीं के सरकारी स्कूल के 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूल के 7.75 लाख छात्र परीक्षा देंगे।

8वीं कक्षा का टाइम टेबल

screenshot2024-01-04-22-19-28-29e2d5b3f32b79de1d45_1704387472.jpg

5वीं कक्षा का टाइम टेबल

screenshot2024-01-04-22-19-14-25e2d5b3f32b79de1d45_1704387556.jpg

Madhya Pradesh Board Exam 5th and 8th Exam 5th Time Table Released 8th Time Table Released मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा 5वीं का टाइम टेबल जारी 8वीं का टाइम टेबल जारी