New Update
/sootr/media/post_banners/4df1a976e96b8e97d5262e444f88d04885197e1cf0d322e4c95bd6854b6e0a5d.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 6 मार्च से परीक्षा शुरू होंगी और 14 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का वक्त सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा। 8वीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक चलेगी। 5वीं की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी।
Advertisment
परीक्षा में शामिल होंगे 24 लाख स्टूडेंट्स
मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा में 24 लाख बच्चे शामिल होंगे। पिछले साल 22 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस बार 8वीं के सरकारी स्कूल के 8.30 लाख और प्राइवेट स्कूल के 8.40 लाख छात्र परीक्षा देंगे। वहीं 5वीं के सरकारी स्कूल के 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूल के 7.75 लाख छात्र परीक्षा देंगे।
8वीं कक्षा का टाइम टेबल
/sootr/media/post_attachments/937421d4893ea649561525fa80bead7265fad37c5ad54811b4e9fb19e2da6eee.jpg)
5वीं कक्षा का टाइम टेबल
/sootr/media/post_attachments/79fe2d844124be926354471b9b5c7c9c3b8073d3a5cb9c4519647a06b27a816d.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us