BJP ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा, कांग्रेस की लिस्ट देख दिल्ली में मंथन के बाद 92 नामों का ऐलान

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा, कांग्रेस की लिस्ट देख दिल्ली में मंथन के बाद 92 नामों का ऐलान

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवीं लिस्ट शनिवार 21 अक्टूबर को जारी कर दी गई। इस लिस्ट में 92 प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी ने लिस्ट में मौजूदा 67 में से 37 विधायकों को फिर टिकट दिया है, वहीं 3 मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा है।

कांग्रेस की लिस्ट देख बीजेपी ने किया मंथन

इससे पहले इस लिस्ट को लेकर शुक्रवार देर रात तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई। इसके बाद यह लिस्ट जारी कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। कांग्रेस की लिस्ट को देखकर बीजेपी ने कई सीटों पर फिर से मंथन किया।

ये खबर पढ़ें... 

मध्यप्रदेश चुनाव के लिए BJP प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी, 92 सीटों पर नामों का ऐलान, 3 मंत्रियों समेत कई विधायकों के टिकट कटे

मनगंवा में नरेंद्र प्रजापति पर दांव

बीजेपी ने मनगंवा विधानसभा सीट पर नया प्रयोग किया है। यहां पार्टी ने नरेंद्र प्रजापति पर दांव चला है। बीजेपी ने यहां से अपने वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट काटा है। मंत्री रामखेलावन पटेल को बीजेपी ने अमरपाटन से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया है। बीजेपी ने अभी गुना और विदिशा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

ये खबर भी पढ़ें... 

इंदौर विधानसभा 3 से बीजेपी का नया चेहरा गोलू शुक्ला, पांच से फिर चार बार के विधायक हार्डिया, महू से उषा ही लड़ेंगी

मंत्री बिसेन की जगह बेटी को टिकट

बीजेपी ने अपने तीन मंत्रियों के टिकट काटे हैं। गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया के भी टिकट काटे गए हैं। दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए सिद्धार्थ राज तिवारी को त्योंथर से टिकट दिया गया है।

भोपाल न्यूज BJP fifth list released in MP गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसमी को टिकट एमपी में 29 बीजेपी विधायकों टिकट कटे गुना और विदिशा सीट होल्ड Bhopal News Gaurishankar Bisen daughter Moushumi gets ticket tickets of 29 BJP MLA cut in MP Guna and Vidisha seats held एमपी में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी
Advertisment