BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवीं लिस्ट शनिवार 21 अक्टूबर को जारी कर दी गई। इस लिस्ट में 92 प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी ने लिस्ट में मौजूदा 67 में से 37 विधायकों को फिर टिकट दिया है, वहीं 3 मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा है।
कांग्रेस की लिस्ट देख बीजेपी ने किया मंथन
इससे पहले इस लिस्ट को लेकर शुक्रवार देर रात तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई। इसके बाद यह लिस्ट जारी कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। कांग्रेस की लिस्ट को देखकर बीजेपी ने कई सीटों पर फिर से मंथन किया।
ये खबर पढ़ें...
मनगंवा में नरेंद्र प्रजापति पर दांव
बीजेपी ने मनगंवा विधानसभा सीट पर नया प्रयोग किया है। यहां पार्टी ने नरेंद्र प्रजापति पर दांव चला है। बीजेपी ने यहां से अपने वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट काटा है। मंत्री रामखेलावन पटेल को बीजेपी ने अमरपाटन से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया है। बीजेपी ने अभी गुना और विदिशा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
ये खबर भी पढ़ें...
मंत्री बिसेन की जगह बेटी को टिकट
बीजेपी ने अपने तीन मंत्रियों के टिकट काटे हैं। गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया के भी टिकट काटे गए हैं। दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए सिद्धार्थ राज तिवारी को त्योंथर से टिकट दिया गया है।