अयोध्या धाम के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं, देखें पूरा शेड्यूल

author-image
Vikram Jain
New Update
अयोध्या धाम के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं, देखें पूरा शेड्यूल

RAIPUR. अयोध्या धाम में रामलला विराजमान हो चुके हैं। प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। यहां कई राज्यों से हर रोज ट्रेनों और अन्य साधनों से लोग पहुंच रहे हैं। अयोध्या जाने वाले लोगों की सुविधाओं को लेकर छत्तीसगढ़ से 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने घोषणा पत्र में किए वादे के मुताबिक रामलला दर्शन के लिए प्रदेश से अयोध्या के लिए ट्रेनें चलेंगी।

गोंदिया से 31 जनवरी को चलेगी पहली आस्‍था स्‍पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 31 जनवरी को पहली ट्रेन गोंदिया से रवाना होगी। गोंदिया के अलावा रायपुर, दुर्ग और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनें चलेंगी। स्पेशल ट्रेन में सुविधाएं भी खास होंगी। उन्हें सफर के दौरान चाय और भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में डॉक्टर भी तैनात रहेंगे। यदि कोई यात्री अस्वस्थ हो तो ट्रेन में ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी। यात्रा करने के लिए सबसे पहले लोगों को पंजीयन कराना होगा। इसके बाद बोगी के अनुसार यात्रियों की बुकिंग होगी। राज्य सरकार की ओर चलाई जा रही इस ट्रेन की टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी संभाल रही है। आने-जाने दोनों तरफ से टिकट की बुकिंग की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए शेड्यूल जारी

गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को यह ट्रेन रवाना होगी, जो गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर, भाटापारा 15:25 बजे, उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, इस ट्रेन का पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्याधाम से छूटेगी।

7 और 28 फरवरी को दुर्ग से छूटेगी ट्रेन

7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

14 फरवरी को रायपुर से चलेगी आस्था स्पेशल

रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर आस्था स्पेशल ट्रेन 13:00 बजे रवाना होगी, और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी।

18 फरवरी को बिलासपुर से छूटेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

आस्था स्पेशल ट्रेन (08207) बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 15:05 बजे रवाना होगी, जो 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्याधाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

21 फरवरी को अनूपपुर से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

अनूपपुर रेलवे स्टेशन (08211) एक और आस्था स्पेशल ट्रेन शाम 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए सुबह 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी 6 Aastha special trains from Chhattisgarh Aastha special train for Ayodhya Ayodhya Dham to Bilaspur train छत्तीसगढ़ से 6 आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम से बिलासपुर ट्रेन