/sootr/media/post_banners/39401fb468fb42c8baf6359ce70d7942a91e75f1498fe73c062af5a5c822a386.jpg)
JANJGIR. जांजगीर-चांपा में नगर पालिका अकलतरा के 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने को लेकर की गई है। पीआईसी के फैसले के बाद सीएमओ सौरभ तिवारी ने 6 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।
ये खबर भी पढ़िए...
पीआईसी के फैसले के बाद सेवाएं समाप्त
दरअसल, अकलतरा नगर पालिका की पीआईसी की मीटिंग हुई, जिसमें 6 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नन्दकुमार यादव, कल्याण दास, प्रमोद चंद कुर्रे, रामरतन यादव, श्रीकांत दुबे और शंकरलाल सेन का नियम विरुद्ध नियमितीकरण तत्कालीन सीएमओ राजेश गुप्ता के कार्यकाल में हुआ था। बैठक में नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले 6 कर्मचारियों को सीएमओ ने बर्खास्त कर दिया है और सीएमओ ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...
/sootr/media/post_attachments/7203f0cbfb3a1996997ad1285144080dd081218122bb4fe94f5d9d2f87ff7a48.jpeg)
सीएमओ सौरभ तिवारी ने जारी किया आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेसिडेंट इन काउंसिल नगर पालिका परिषद अकलतरा के प्रस्ताव क्रमांक 01 दिनांक 11.9.23 में पारित निर्णय अनुसार तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर पालिका परिषद अकलतरा के द्वारा निम्नांकित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण नियम विरुद्ध पाए जाने के कारण इनकी सेवाएं समाप्त की जाती हैं। नंदकुमार यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक, कल्याण दास, सहायक राजस्व निरीक्षक, प्रमोद चंद्र कुर्रे, प्लंबर, राम रतन यादव, पंप ऑपरेटर, श्रीकांत दुबे, पंप ऑपरेटर, शंकर लाल सेन, इलेक्ट्रीशियन। साथ यह भी कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव लागू होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us