रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनें कल से रायगढ़ में भी रुकेगी, ऐसा रहेगा शेड्यूल 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनें कल से रायगढ़ में भी रुकेगी, ऐसा रहेगा शेड्यूल 

BILASPUR. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली 6 ट्रेनें अब रायगढ़ में रुकेंगी। इसमें लंबी दूरी की हैदराबाद-रक्सौल, सूरत-मालदा और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि कोरोना कॉल के बाद से रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर दिया था। फिर दो साल बाद जब कोरोना का संक्रमण कम हुआ, तब ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। लेकिन, रेलवे ने छत्तीसगढ़ के छोटी स्टेशनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया था, जिसके बाद रेलवे को विरोध भी शुरू हो गया था। बता दें कि रायगढ़ से होकर रोजाना बिलासपुर और रायपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। वहीं, बिलासपुर और रायपुर के लोगों के लिए भी रायगढ़ स्टेशन जाने के लिए सीमित ट्रेनों में सफर करना पड़ता है। इन छह एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज मिलने के बाद यात्रियों को रायगढ़ स्टेशन के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा।



इन छह ट्रेनों की मिलेगी सुविधा 



गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 18 अगस्त और गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 21 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा मिलेगी। इसके अनुसार हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी और 16.23 बजे रवाना होगी। वहीं रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन में 2.49 बजे पहुंचेगी और 2.51 बजे रवाना होगी।



ऐसा रहेगा शेड्यूल    



गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस का 22 अगस्त और 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 20 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में रूकेगी। सूरत-मालदा एक्सप्रेस 10.51 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 10.53 बजे रवाना होगी। इसी तरह मालदा-सूरत एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 5.48 बजे पहुंचेगी और 5.50 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 23.09 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 23.11 बजे रवाना होगी। इसी तरह 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 9.46 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 9.48 बजे रवाना होगी।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Passengers in Chhattisgarh passengers get ease in CG 6 new trains stop in Raigarh छत्तीसगढ़ में यात्री सीजी में यात्रियों को होगी आसानी रायगढ़ में भी रुकेगी 6नई ट्रेने
Advertisment