बीजापुर में नक्सलियों के 6 लाख बरामद, कई खातों में डालने की थी तैयारी, एक गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
बीजापुर में नक्सलियों के 6 लाख बरामद, कई खातों में डालने की थी तैयारी, एक गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

Bijapur. आरबीआई के 2 हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने बाद नक्सलियों को मुसीबत में दिख रहे हैं। बीजापुर में पुलिस ने नक्सलियों से 6 लाख रूपए से ज्यादा नगदी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेंकिंग के दौरान एक आरोपी को पकड़ा है जिसने बताया है कि 6 लाख 20 हजार रुपए पहले बैंक में जमा करने थे फिर निकालकर उन्हे वापस करना है। उक्त व्यक्ति से 30 नग पर्चा, 01 नग मोबाईल, 01 मोटर सायकल को कब्जे में लिया गया है। पूरा मामला आवापल्ली थाना का है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 ने संयुक्त कार्रवाई की है। 




मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति माओवादियों का 2000 का नोट लेकर बैंक में जमा करने के लिए आवापल्ली जा रहा था, थाना आवापल्ली के सामने तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास आवापल्ली-मुरदण्डा मुख्य मार्ग में एमसीपी की कार्रवाई के दौरान ये मामला सामने आया है। पूछताछ करने पर अपना नाम महेश बाड़से निवासी मुरदण्डा (कोमटगुड़ा) का रहने वाला बताया है। नक्सलियों का 2-2 हजार रूपए के 3 गड्डी जिसकी कुल रकम 6 लाख 20 हजार रुपए नगदी थी। 


Raipur News बीजापुर में नक्सलियों के 6 लाख बरामद 6 lakhs of Naxalites recovered in Bijapur रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार
Advertisment<>