बेमेतरा में चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से 60 टन विस्फोटक जब्त, MP ले जा रहे थे, नक्सली करते हैं लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 बेमेतरा में चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से 60 टन विस्फोटक जब्त, MP ले जा रहे थे, नक्सली करते हैं लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल

BEMETARA. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। यहां चेकिंग के दौरान दो ट्रक में लोड 60 टन विस्फोटक जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों ट्रकों में अमोनियम नाइट्रेट लोड था। जो कि बेमेतरा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रघुनाथनगर पुलिस ने चेकिंग में यह जब्ती की।

वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण हुई कार्रवाई

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे की टीम द्वारा थाने के सामने वाहनों की जांच के दौरान दो ट्रक पहुंचे। ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएस 9094 एवं सीजी 15 एसी 5138 की जांच में दोनों ट्रकों में 30-30 टन अमोनियम नाइट्रेट लोड मिला। पूछताछ में बताया कि वे इसे सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड गनियारी, बैढ़न सिंगरौली ले जा रहे थे।

ड्राइवर के पास नहीं हैं वैध दस्तावेज

दोनों ट्रक में लोड विस्फोटक के परिवहन का ट्रक ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस तलाश में भी कोई दस्तावेज ड्राइवर प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने विस्फोटक के साथ दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। संवेदनशील क्षेत्रों में इनका परिवहन प्रतिबंधित मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मुन्ना यादव (46) राबर्टसगंज, सोनभद्र, ननदेव तिवारी निवासी तरासी पलामू, झारखंड और सूरज कुमार निवासी तरासी पलामू को गिरफ्तार किया है। जब्त विस्फोटक की कीमत लगभग साढ़े 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस विस्फोटक का उपयोग नक्सली भी लैंड माइंस बनाने के लिए करते रहे हैं।

explosives loaded in two trucks seized during checking 60 tonnes of explosives seized in Bemetara बेमेतरा समाचार 25 लाख का विस्फोटक जब्त छत्तीसगढ़ न्यूज चेकिंग के दौरान दो ट्रक में लोड विस्फोटक जब्त बेमेतरा में 60 टन विस्फोटक जब्त Bemetara News explosives worth Rs 25 lakh seized Chhattisgarh News
Advertisment