छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 5 बजे तक 67.48% प्रतिशत वोटिंग, वोटिंग का समय समाप्‍त, धरसींवा में हुई सबसे अधिक वोटिंग

author-image
Vikram Jain
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 5 बजे तक 67.48% प्रतिशत वोटिंग, वोटिंग का समय समाप्‍त, धरसींवा में हुई सबसे अधिक वोटिंग

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। छत्तीसगढ़ में अब तक 67.48% प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बता दें कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई चरोदा नगर निगम अंतर्गत डबरा पारा वार्ड में मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी लोग कतार में लगे हैं। ऐसे में जो लोग लाइन में लगे हैं, वो समय खत्म होने के बाद भी मतदान कर सकेंगे।

वोटिंग के दौरान हुई महिला की मौत

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई और छत्तीसगढ़ का ये वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा माना जा रहा है। गौरतलब है कि शुरुआत में वोटिंग की स्पीड धीमी रही लेकिन बाद में इसमें तेजी आ गई। हालांकि वोटिंग के दौरान कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वोट देने गई एक महिला की मौत भी हो गई तो कोरिया जिले में वोट डालने जा रहे एक युवक पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया जिसमें वह मारा गया।

यहां इतनी वोटिंग

कुल 67.48% फीसदी मतदान

  • बालोद - 77.67%
  • बलौदाबाजार - भाटापारा - 70.70%
  • बलरामपुर- 67.95%
  • बेमेतरा -72.92%
  • बिलासपुर -61.43%
  • धमतरी - 79.89%
  • दुर्ग -65.07%
  • गरियाबंद - 71.13%
  • गोरेला-पेंड्रा - 72.30
  • जांजगीर-चांपा - 65.57%
  • जशपुर - 71.41%
  • कोरबा -71.62%
  • कोरिया - 73.56%
  • महासमुंद - 70.07%
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 68.79%
  • मुंगेली - 65.22%
  • रायगढ़ - 71.84%
  • रायपुर - 58.83%
  • सक्ति - 63.82%
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ - 65.66%
  • सूरजपुर - 66.36%
  • सरगुजा - 67.71%
Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Second phase of voting ends in Chhattisgarh Second phase of voting ends elections held on 70 seats छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की मतदान खत्म दूसरे चरण की मतदान समाप्त 70 सीटों पर हुए चुनाव