MP में 687 नए डिप्टी कलेक्टर, DSP सहित अन्य SAS अफसरों को 25 जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, विभागों की अधूरी तैयारी से GAD नाराज

author-image
BP Shrivastava
New Update
 MP में 687 नए डिप्टी कलेक्टर, DSP सहित अन्य SAS अफसरों को 25 जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, विभागों की अधूरी तैयारी से GAD नाराज

संजय गुप्ता, Indore. मप्र में नए युवा अधिकारियों की कमी आखिरकार पांच साल बाद पूरी होने जा रही है। साल 2018 की बैच के बाद अब 2019 व 2020 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों भोपाल में नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इसके लिए सभी चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल टेस्ट व अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। इन दोनों बैच के चयनित अधिकारियों की संख्या 687 है। इन दो बैच से करीब 40-40 नए डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी मिलेंगे। इसके साथ ही अन्य विभागों के भी अधिकारियों को जॉइनिंग मिलेगी।

विभागों की तैयारियों से जीएडी खुश नहीं

वहीं सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) इन नियुक्ति पत्र के संबंध में हो रहे कार्यक्रम को लेकर विभागों की तैयारियों से खुश नहीं हे। उसने 19 जनवरी को सभी विभागों को पत्र लिखा है और तैयारियों को लेकर नाखुशी जाहिर की है। पत्र में नियुक्ति देने वाले सभी विभागों के अधिकारियों से कहा गया है कि इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारिया नहीं की गई है। अभी तक जो कार्रवाई हुई है, उसे गूगल फार्म में दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए यह सभी तैयारियां 21 जनवरी तक पूरी कर ली जाएं। 25 जनवरी को हो रहे कार्यक्रम में उन्हें शामिल नहीं किया जाए जिन्हें पहले नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। सभी नियुक्ति पत्रों की जाकनारी गूगल फार्म में हो।

इस बैच के इतने अधिकारी

साल 2019 बैच के रिजल्ट दिसंबर माह में जारी हुए इसके बाद 2020 की भी नियुक्ति के रास्ते साफ हुए। साल 2020 के रिजल्ट पहले आ गए थे लेकिन बाद में वरिष्ठता का मुद्दा नहीं हो इसलिए इन्हें जॉइनिंग नहीं दी गई। साल 2019 बैच में कुल 571 पद थे लेकिन 87-13 फीसदी फार्मूले के चलते 484 पदों पर ही रिजल्ट जारी हुआ, इसमें भी 12 पद एक्स सर्विस मैन व दिव्यांग कोटे के खाली रह गए थे। कुल 472 इस बैच के अधिकारी है, जिन्हें जॉइनिंग मिलेगी। वहीं साल 2020 में 214 चयनित हुए हैं। इसमें भी सात पद एक्स सर्विस मैन व दिव्यांग कोटे के रिक्त है। इसमें भी कुल 221 पदों का रिजल्ट जारी हुआ था।

कितना लंबा रहा इंतजार ?

  • साल 2019 की परीक्षा नवंबर 2019 में घोषित हुई, इसमें 571 कुल पद थे। जनवरी 2020 में प्री हुई, मार्च 2021 में मेंस हुई। फिर कानूनी वाद के बाद अप्रैल में स्पेशलस मेंस हुई और रिजल्ट 18 मई 2023 को आया, अगस्त से अक्टूबर तक इंटरव्यू हुए और 27 दिसंबर को अंतिम रिजल्ट आया।
  • साल 2020 की परीक्षा विज्ञप्ति दिसंबर 2020 में आई, इसमें 260 पद थे। जून 2021 में प्री, फिर अप्रैल 2022 में मेंस हुई। पांच फरवरी को रिजल्ट आने के बाद अप्रैल से मई 2020 के बीच इंटरव्यू हुए और 10 जून 2020 को अंतिम रिजल्ट आया, लेकिन साल 2019 के रिजल्ट के चलते इन्हें जॉइनिंग नहीं दी गई।

81 अधिकारी ऐसे जो दोनों परीक्षाओं में हुए चयनित

वहीं 81 उम्मीदवार ऐसे रहे हैं जो साल 2019 व 2020 दोनों ही परीक्षाओं में चयनित हुए हैं। जैसे इंदौर की सिम्मी यादव वह दोनों बार ही डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए, वहीं दीपक मरावी जो दोनों बार डीएसपी चुने गए। वहीं कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें 2019 या फिर 2020 किसी एक में उच्च पद पर सिलेक्शन हुआ है। ऐसे में वह अब उच्च पद पर ज्वाइन करेंगे और निचले पद को छोडेंगे। जो दोनों में समान पद पर चयनित हुए वह सीनियरिटी के लिए 2019 बैच के अधिकारी बनना पसंद कर रहे हैं।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार New officers in MP will get appointment letters on January 25 687 new Deputy Collectors will get appointment letters CM Mohan Yadav will give appointment letters to new officers एमपी में नए अफसरों को 25 जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र 687 नए डिप्टी कलेक्टर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र सीएम मोहन यादव नए अफसरों को देंगे नियुक्ति पत्र