RAIPUR. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार PM आवास योजना के तहत 7 लाख लोगों को आवास देने के लिए योजना लागू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार इस योजना की शुरुआत राहुल गांधी के हाथों करने की तैयारी कर ली गई है। अब योजना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
जनता जानती हैं ये सरकार आवास नहीं देने वाली : डॉ. रमन सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि ये सिर्फ चुनावी दृष्टीकोण से घोषणा कर रहे है। पौने पांच साल तक आवास में कुछ नहीं किया। लोगों को दूसरी किश्त नहीं दी गई, जिसके कारण लोगों के मकान टूट गए, अब जनता जान चुकी है कि ये सरकार आवास नहीं देने वाली है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि पौने पांच तक सरकार सोई रही। अब तीन महीने में कैसे आवास बन जाएगा। बजट में पैसा है नहीं, ये मकान की राशि कहां से देंगे।
परिवर्तन यात्रा से दिख रहा सरकार के खिलाफ जनआक्रोश
परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि परिवर्तन यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। युवकों की भीड़ शामिल हो रही है और सरकार के खिलाफ जनआक्रोश सड़क पर दिखाई देने लगा है। वहीं इस मामले में विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि लोग अभी तक शांत थे, लेकिन परिवर्तन यात्रा ने उन्हे राज्य में सत्ता परिवर्तन का मौका दे दिया है।
पूरे प्रदेश में मिल रहा बढ़िया रिस्पॉन्स
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी दो अलग-अलग दिशाओं से सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। परिवर्तन यात्रा को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए बीजेपी ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर 6 केंद्रीय मंत्री पहुंचे, जो दोनों परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।