नागौर में सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार और बस की टक्कर, 7 लोगों की मौत, CM गहलोत ने जताया शोक

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
नागौर में सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार और बस की टक्कर, 7 लोगों की मौत, CM गहलोत ने जताया शोक

NAGAUR. राजस्थान के नागौर में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा नागौर के बांठडी चौराहे पर हुआ। यहां शनिवार देर शाम कार और लोक परिवहन बस के बीच जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो गंभीर घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे का शिकार हुई कार बारातियों की बताई जा रही है। हादसे में मारे गए लोग सीकर के बिसायती चौक के निवासी है।



publive-image



कार में सवार थे एक ही परिवार के लोग



जानकारी के अनुसार हादसा नागौर से सीकर आते समय हुआ। कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को डीडवाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर सीताराम जाट, एडीएम सिटी श्योराम वर्मा, उपाधीक्षक धर्म पूनिया के अलावा विधायक चेतन डूडी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। बिसायती चौक के रहने वाले इम्तियाज ने बताया कि कार सवार लोग सीकर से नागौर जा रहे थे। वे बारातियों के साथ एक गाड़ी में सवार थे। उनकी कार हादसे वाली गाड़ी से आगे थी। बस की कार से टक्कर की सूचना मिलने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारात दोपहर 3 बजे के करीब सीकर से नागौर के लिए निकली थी।



हादसे पर सीएम ने जताया शोक



सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया हैं। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'डीडवाना में सड़क हादसे में सीकर निवासी 7 लोगों की मृत्यु से मन बेहद दुखी है, मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'




— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2023



हादसे में मृतकों के नाम



हादसे में मारे गए लोगों में मोहम्मद शाहरुख (22 साल) पुत्र असलम, सद्दाम (28 साल) पुत्र हुकुमदीन, आसिफ (30 साल) पुत्र मो. मुस्लिम, मोहम्मद समीर (22) शामिल है। हादसे में तीन लड़के मो. तोहिद (15 साल) पुत्र निजाम, मोहम्मद जुबेर (13 साल) पुत्र शौकत, मो. राशिद (13 साल) पुत्र शकील की मौत हुई है। वहीं शाहरुख और आसिफ गंभीर घायल है। बता दे कि मरने वालों में आसिफ अपने पिता का इकलौता बेटा था। जो किराना की दुकान चलता था। आसिफ के तीन बेटे-बेटी है। 


कार और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत नागौर में सड़क हादसा public transport bus accident Barati's car collided with bus 7 people died in car and bus collision Road accident in NAGAUR राजस्थान न्यूज Rajasthan News लोक परिवहन बस का हादसा बारातियों की कार बस से टकराई