RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ओडिशा बॉर्डर पर हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को कोरापुट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बोरीगुमा इलाके में हुआ। यहां रफ्तार इतनी तेज थी कि सिर्फ पांच सेकंड में ही स्कार्पियो ने 2 बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो और बाइक को मारी टक्कर
हादसा उस वक्त हुआ सफेद कलर की स्कार्पियो तेज रफ्तार में ओडिशा से जगदलपुर की ओर वापस लौट रही थी, इस दौरान स्कार्पियो चालक ने ओवरटेक करने चक्कर में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, बाइक गिरने के बाद दूर तक घिसते चली गई। इस टक्कर के बाद बेकाबू हुई स्कार्पियो ऑटो से टकरा गई, इस दौरान सामने से आ रहा एक और बाइक चालक भी गाड़ी से टकरा गया। टक्कर के बाद स्कार्पियो और ऑटो दोनों सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, वहीं बाइक चालक सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि देखने वाले लोगों की रूह कांप गई, यह हादसा घटनास्थल के पास एक घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
3 की मौके पर मौत, 4 ने अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार और दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घायलों को आनन फानन में कोरापुट के अस्पताल में भर्ती कराया, चार लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चालक और ऑटो सवार छह लोगों की मौत हुई है। वहीं स्कार्पियो सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे में घायल 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज ओडिशा के कोरापुट अस्पताल में चल रहा है।
ओडिशा के रहने वाले सात लोगों की मौत
घटना के बाद स्कार्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वाहन की टक्कर काफी दर्दनाक है। बताया जा रहा है कि जिस स्कार्पियो से हादसा हुआ उसमें पांच लोग सवार थे, हादसे में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं हादसे का शिकार हुए ऑटो में 15 लोग सवार थे, हादसे में मारे गए लोग ओडिशा के अलग- अलग स्थानों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल बस्तर पुलिस ने स्कार्पियो के मालिका का पता लगा रही है क्योंकि उस पर छत्तीसगढ़ का नंबर दर्ज है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।