राजस्थान में 71 बांध ओवरफ्लो, बिपरजॉय तूफान और मॉनसून के पहले सप्ताह की बारिश में बीसलपुर, जवाई समेत कई बड़े बांधों में पहुंचा पानी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में 71 बांध ओवरफ्लो, बिपरजॉय तूफान और मॉनसून के पहले सप्ताह की बारिश में बीसलपुर, जवाई समेत कई बड़े बांधों में पहुंचा पानी

JAIPUR. बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बारिश से राजस्थान में पहले से ही अधिकांश बांध भर गए थे। अब राज्य में मॉनसून एक्टिव हो गया है और यहां के 68 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं। जिसमें 22 बड़े बांध शामिल हैं। इनकी क्षमता 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा है। बीसलपुर, जवाई, गुढा, सरदारसमंद जैसे बड़े बांध जिनमें जुलाई मिड में पानी की आवक शुरू होती उनमें भी इस सीजन मॉनसून से पहले पानी आ गया।



खबर अपडेट हो रही है...


राजस्थान में बारिश राजस्थान में 68 बांध ओवरफ्लो बिपरजॉय तूफान राजस्थान मॉनसून 68 dam overflow in rajasthan biparjoy storm rajasthan monsoon Rain in Rajasthan राजस्थान न्यूज Rajasthan News