इंदौर में BJP प्रत्याशी मधु वर्मा ने सोशल मीडिया पर किया सर्वाधिक खर्च, विजयवर्गीय ने कोई खर्च नहीं किया, कांग्रेसी रहे आगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में BJP प्रत्याशी मधु वर्मा ने सोशल मीडिया पर किया सर्वाधिक खर्च, विजयवर्गीय ने कोई खर्च नहीं किया, कांग्रेसी रहे आगे

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में इस बार सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी गई। इसी आधार पर और प्रत्याशी द्वारा दी गई जानकारी पर गणना में सामने आया कि 71 वर्षीय बीजेपी के उम्रदराज राऊ के प्रत्याशी मधु वर्मा ने ही सोशल मीडिया पर सर्वाधिक खर्च किया है। वहीं हाईप्रोफाइल सीट विधानसभा एक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कोई खर्च नहीं किया। उधर उनके खिलाफ कांग्रेस के संजय शुक्ला ने 11973 रुपए खर्च किए। वहीं सोशल मीडिया में बीजेपी की भले ही आईटी सेल भारी रहती हो लेकिन इस बार इस खर्चे में कांग्रेसी आगे रहे।

बीजेपी की ऊषा, मालिनी, मेंदोला और मनोज ने कोई खर्च नहीं किया

वहीं चुनाव के दौरान बीजेपी के विजयवर्गीय के साथ ही महू की प्रत्याशी उषा ठाकुर, देपालपुर के मनोज पटेल, विधानसभा दो के प्रत्याशी रमेश मेंदोला और विधानसभ चार की प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने भी सोशल मीडिया पर कोई खर्च नहीं किया।

बीजेपी के इन प्रत्याशियों ने ही किया खर्च

वही मधु वर्मा ने सोशल मीडिया पर प्रचार में 91378 रुपए खर्च किए तो विधानसभा तीन के प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने 23544 रुपए, सांवेर के तुलसी सिलावट ने 15562 रुपए और विधानसभा पांच के प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया ने 5389 रुपए खर्च किए हैं।

कांग्रेस के सभी प्रत्याशी चुनाव में सोशल मीडिया पर रहे सक्रिय

उधर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर काम किया और चुनाव प्रचार में उपयोग किया। इंदौर विधानसभा एक में संजय शुक्ला ने 11973 रुपए, इंदौर दो में चिंटू चौकसे ने 5786 रुपए, विधानसभा तीन में पिंटू जोशी ने 29007 रुपए, इंदौर चार में राजा मांधवानी 24732 रुपए, पांच में सत्यनारायण पटेल ने 48112 रुपए, राऊ में जीतू पटवारी ने 6697 रुपए, सांवेर में रीना बौरासी ने 48781 रुपए, देपालपुर में विशाल पटेल ने दो हजार रुपए और महू में रामकिशोर शुक्ला ने 24543 रुपए चुनाव प्रचार में खर्च किए। वहीं महू में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार ने 3290 रुपए खर्च किए।

कुल खर्च में भी मेंदोला रहे थे कंजूस

वहीं कुल चुनाव प्रचार खर्च में भी आए रिकॉर्ड में साफ था कि सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले बीजेपी के रमेश मेंदोला ने ही सबस कम सवा लाख रुपए ही खर्च किया था। वहीं तुलसी सिलावट, गोलू शुक्ला ने क्रमश: 25 लाख और 24 लाख रुपए खर्च किए थे। कैलाश विजयवर्गीय ने 21 लाख तो संजय शुक्ला ने मात्र 15 लाख रुपए ही खर्चा होना बताया था। जबकि चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख रुपए प्रति प्रत्याशी थी।

MP News MP Assembly Elections 2023 मधु वर्मा ने सोशल मीडिया पर सर्वाधिक खर्च बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 Madhu Verma spent the most on social media BJP candidate Madhu Verma
Advertisment