GWALIOR. ग्वालियर में एक स्लीपर बस 20 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर यात्रियों को पलटी हुई बस से बाहर निकाला। पुलिस ने 8 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यह बस इंदौर से मुरैना की ओर जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे।
बस खाई में दो बार पलटी खाई
बताया जा रहा है कि एसी बस एमपी-13-पी-5999 इंदौर से मुरैना जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे। ग्वालियर में पनिहार टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले घाटी में बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। गिरने के बाद बस ने दो पलटी खाई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद 100 डायल सबसे पहले मौके पर पहुंची और बचाव कार्य करते हुए घायल लोगों को बाहर निकाला।
एसी बस होने से आई रेस्क्यू में दिक्कत
एसी स्लीपर बस चारों ओर से बंद होने के चलते यात्रियों को बाहर निकलने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे बस के कांच फोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। डायल 100 के आरक्षक राजवीर लोधी ने घायल सवारियों को कंधे में लादकर खाई के बाहर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। पनिहार थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी सवारियों को एम्बुलेंस के माध्यम से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
हादसे में बस चालक की लापरवाही उजागर
बस में सवार लोगों के अनुसार बस का ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। ड्राइवर ने सिमरिया घाटी और ढलान होने के बावजूद बस की रफ्तार धीमी नहीं की और मोड पर गति तेज होने से बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर संभाल नहीं पाया और बस 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
- ये भी पढ़े...
सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर भेजी पुलिस
एसडीओपी संतोष पटेल के अनुसार निजी ट्रेवल्स की एसी बस सिमरिया घाटी में खाई में पलट गई। सहयोगी पुलिसकर्मियों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रथम दृष्टया चालक की गलती सामने आई है।