छत्तीसगढ़ में फिर 8 ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कुम्हारी-भिलाई के बीच चल रहा इंटरलॉकिंग का काम, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फिर 8 ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कुम्हारी-भिलाई के बीच चल रहा इंटरलॉकिंग का काम, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमते नहीं दिख रहा है। अब एक फिर लोकल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने के क्रम में एक बार फिर 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और कई अपग्रेडेशन कामों के कारण इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा।

मेंटनेंस कार्य के चलते रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे में पिछले कई महीनों से ट्रेन को लेट लतीफी का दौर जारी था, लेकिन अब ट्रेनों के लगातार कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। रेलवे के मुताबिक रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह 8 सितंबर से 9 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

रद्द लोकल ट्रेनों का नाम और नंबर इस प्रकार हैं...

8 सितंबर (शुक्रवार) को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर- इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

9 सितंबर को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


ये गाड़ियां गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होंगी


8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

रायपुर न्यूज रायपुर मंडल रेलवे न्यूज छत्तीसगढ़ में लोकल ट्रेनें कैंसिल कुम्हारी-भिलाई के बीच इंटरलॉकिंग का काम Raipur Division Railway News Raipur News छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें कैंसिल local trains canceled in Chhattisgarh interlocking work between Kumhari-Bhilai Trains canceled again in Chhattisgarh