80 दल चुनावी मैदान में, बसपा ने 185 सीटों पर प्रत्याशी तैनात किए, आम आदमी ने 86, आरएलपी ने 78

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
80 दल चुनावी मैदान में, बसपा ने 185 सीटों पर प्रत्याशी तैनात किए, आम आदमी ने 86, आरएलपी ने 78

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। 17 नबंवर को प्रदेश में मतदान होना है। ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सहित कुल 80 राजनीतिक पार्टियां मैदान में है। वहीं निर्दलाय सीटों की बात करें तो ये 737 सीटों पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। बता दें कि इस चुनाव में कुल 1875 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा की बात करें तो ये 185 सीटों पर अपने प्रत्याशी तैनात किए हुए हैं। हनुमान बेनीवाल की आरएलपी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन के साथ 124 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

कौन-सी सीट पर कितने प्रत्याशी

आम आदमी ने भी 86 सीटों पर इस बार अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं हनुमान बेनीवाल की आरएलपी वे 78 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। बता दें कि आरएलपी के साथ ही गठबंधन कर रही आजाद समाज पार्टी ने 46 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किेए हैं। वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने 27, राइट टू रिकॉल पार्टी ने 27, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी ने 21 सीटों पर प्रत्याशी तैनात किए हैं। जननायक जनता पार्टी ने 20, बहुजन मुक्ति मोर्चा ने 18 प्रत्याशी उतारे हैं। भारतीय ट्राइबल पार्टी और माकपा ने 17-17, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

शिवसेना सहित 33 पार्टियों के 1-1 प्रत्याशी

शिवसेना, भारतीय जनता दल समेत 33 पार्टियों ने सिर्फ एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जबकि 8 पार्टियां ऐसी हैं जिनके केवल 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं। दस पार्टियां ऐसी हैं, जिनके 3-3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पांच पार्टियों के 4-4 और 4 पार्टियों के 5-5 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 80 parties in the electoral fray BSP fielded its candidates on 185 seats Aam Aadmi on 86 seats RLP on 78 seats 80 दल चुनावी मैदान में बसपा ने 185 सीटों पर तानात किए अपने प्रत्याशी आम आदमी 86 सीटों पर आरएलपी 78 सीटों पर