संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के 51 स्कूलों के चार हजार शिक्षकों में अप्रैल 2023 से चल रहे हैल्थचेकअप अभियान से सामने आया है कि 82 प्रतिशत शिक्षकों में विटामिन डी की कमी है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा कराए गए 'हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर' कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए 4,000 से ज्यादा टीचर्स के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट करवाए गए। बीमारियों की जानकारी सामने आने के बाद अब शिक्षक दिवस पर दस अस्पतालों में इन्हें मुफ्त कंसलटेशन दिया जाएगा और निशुल्क विटामिन डी का डोज भी।
कुल 1.50 लाख टेस्ट किए गए
'हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत शिक्षकों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं जिसमें 12 से ज्यादा पैमानों पर उनकी सेहत जांची गई है। सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत सेंट्रल लैब, आईएमए और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर कुल 1.50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रह पाते इसलिए 'हेल्थ ऑफ इंदौर' अभियान के अंतर्गत शिक्षकों के लिए 'हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर' कार्यक्रम चलाया गया और 4,000 से ज़्यादा सरकारी एवं निजी स्कूलों के टीचर्स के टेस्ट किए गए है और इसके नतीजे चिंता बढ़ाने वाले हैं।
इस तरह नतीजे
सेंट्रल लैब की फाउंडर डॉ. विनीता कोठारी ने बताया कि सांसदजी ने हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने के लिए ये विशेष प्रोग्राम चलाने के लिए कहा था और इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। इसके नतीजे इस तरह हैं-
- 11.18% प्री डायबिटिक या डायबिटिक स्टेज पर हैं और इसमें से करीब 9.43% शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी