इंदौर के 82% टीचर्स में विटामिन D की कमी, शुगर-थायराइड और कोलेस्ट्रॉल की भी समस्या, ''हेल्दी टीचर-हेल्दी फ्यूचर'' कार्यकम में खुलासा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर के 82% टीचर्स में विटामिन D की कमी, शुगर-थायराइड और कोलेस्ट्रॉल की भी समस्या, ''हेल्दी टीचर-हेल्दी फ्यूचर'' कार्यकम में खुलासा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के 51 स्कूलों के चार हजार शिक्षकों में अप्रैल 2023 से चल रहे हैल्थचेकअप अभियान से सामने आया है कि 82 प्रतिशत शिक्षकों में विटामिन डी की कमी है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा कराए गए 'हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर' कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए 4,000 से ज्यादा टीचर्स के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट करवाए गए। बीमारियों की जानकारी सामने आने के बाद अब शिक्षक दिवस पर दस अस्पतालों में इन्हें मुफ्त कंसलटेशन दिया जाएगा और निशुल्क विटामिन डी का डोज भी।



कुल 1.50 लाख टेस्ट किए गए



'हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत शिक्षकों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं जिसमें 12 से ज्यादा पैमानों पर उनकी सेहत जांची गई है। सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत सेंट्रल लैब, आईएमए और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर कुल 1.50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रह पाते इसलिए 'हेल्थ ऑफ इंदौर' अभियान के अंतर्गत शिक्षकों के लिए 'हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर' कार्यक्रम चलाया गया और 4,000 से ज़्यादा सरकारी एवं निजी स्कूलों के टीचर्स के टेस्ट किए गए है और इसके नतीजे चिंता बढ़ाने वाले हैं।



इस तरह नतीजे



सेंट्रल लैब की फाउंडर डॉ. विनीता कोठारी ने बताया कि सांसदजी ने हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने के लिए ये विशेष प्रोग्राम चलाने के लिए कहा था और इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। इसके नतीजे इस तरह हैं-




  • 11.18% प्री डायबिटिक या डायबिटिक स्टेज पर हैं और इसमें से करीब 9.43% शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी 


  •  करीब 16% शिक्षकों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ था और 14.49% शिक्षक इसके बारे में अनभिज्ञ थे।

  • 82% से ज्यादा शिक्षकों में विटामिन डी की और करीब 30% शिक्षकों में विटामिन बी कब मिला और विटामिन की कमी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

  •  इसी तरह करीब 1.5% शिक्षकों में क्रिएटिनिन की गड़बड़ी पाई गई वहीं करीब 7% टीचर्स लीवर की खराबी का शिकार हो सकते हैं।

  • 14% से ज्यादा टीचर्स में टीएसएच का लेवल गड़बड़ पाया गया यानी वे थायराइड के मरीज हो सकते हैं। साथ ही, इनमें से 13% टीचर्स को थायराइड गड़बड़ होने की जानकारी नहीं थी।

  • इसके अलावा करीब 60% टीचर्स का बीएमआई लेवल और सामान्य पाया गया और 36% से ज्यादा टीचर्स का ब्लड प्रेशर का असामान्य था।

  • चेकअप में 2359 महिला टीचर और 1663 पुरुष शिक्षक शामिल थे।


  • Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Healthy Teacher-Healthy Future Program Vitamin D deficiency in 82 percent teachers of Indore Health Checkup Campaign Indore हेल्दी टीचर-हेल्दी फ्यूचर कार्यक्रम इंदौर के 82 फीसदी टीचर्स में विटामिन डी की कमी हैल्थचेकअप अभियान इंदौर