UDAIPUR. राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को नौ वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। इस आयोजन का शुभांरभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया, जो कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुआ।
दो दिनों के लिए आयोजित सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन
यह सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन दो दिनों के लिए आयोजित किया गया है, जो कल तक चलेगा। बता दें कि कोड़ियात स्थित अनंता होटल में इस सम्मेलन की शुरुआत की गई। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि विधानसभा के स्पीकर को उसकी पर्सनलटी, विचार, योग्यता और निष्पक्षता को देखकर चुना जाता है। इस बैठक में सीएम ने अध्यक्ष सीपी जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. सीपी जोशी ने पक्ष-विपक्ष को लेकर जिस प्रकार से काम किया है वह इतिहास बन गया है।
सम्मेलन में मौजूद होंगे ये गणमान्य
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि इस दौरान कुल दो सत्र होंगे। जिसमें पहले सत्र में डिजिटल सशक्तिकरण, गुड गवर्नेंस और दूसरे सत्र यानी की मंगलवार को लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 13 विधानसभा उपाध्यक्ष, 3 विधानपरिषद सभापति और 5 विधानपरिषद उपसभापति समेत अन्य गणमान्य भी शामिल होंगे।
कब हुई थी सीपीए की स्थापना ?
आपको बता दें कि सीपीए की स्थापना 1911 में हुई थी और 1948 में यह अस्तित्व में आया था। वर्तमान में 180 से ज्यादा विधान मण्डल इसके सदस्य हैं और भौगोलिक दृष्टि से यह नौ अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा हुआ है।