BHOPAL. 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में 3 दिसंबर को जजमेंट डे है। राजनैतिक दलों की सारी कोर कसर का परिणाम सबके सामने होगा। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो इस मर्तबा यहां का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए करो या मरो वाला रहा। तमाम सर्वे और ओपिनियन पोल कांटे की टक्कर के संकेत दे रहे हैं। ऊंट किस करवट बैठेगा, बड़े से बड़े विशेषज्ञ भी पुख्ता दावा नहीं कर पा रहे हैं। मतदान के बाद बचे खाली समय में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चुनाव में पार्टी से दगा करने के साथ-साथ भितरघात में लगे नेताओं की फेहरिस्त तैयार कर ली है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही ऐसे जयचंदों पर कार्रवाई का कोड़ा चल सकता है।
प्रदेश संगठन के पास शिकायतों का अंबार
वैसे तो हर चुनाव में भितरघात करने वालों की तादाद अच्छी खासी रहती है। कल तक जो पार्टी की कसमें खाते नजर आते हैं, टिकट कटते ही नेता उन कसमे वादों को किनारे रखकर अपनी ही पार्टी को हराने में जुट जाते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश संगठन के पास भितरघात करने वालों की काफी ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं।
इस मामले में दिग्गज भी कम नहीं
इस बार के चुनाव में दिग्गज नेता भी भितरघातियों से परेशान रहे। पिछले दिनों कृषि मंत्री कमल पटेल का भी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपने क्षेत्र के जिला अध्यक्ष और एक अन्य कार्यकर्ता पर आरोप मढ़ते नजर आए। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला अध्यक्ष अमर सिंह और टिमरनी से विधायक संजय शाह ने भी भोपाल पहुंचकर कमल पटेल पर भितरघात करने का आरोप लगाया।
ये दिग्गज रहे परेशान
बीजेपी में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद रीति पाठक भी भितरघातियों से अछूती नहीं रहीं। बुरहानपुर में स्थानीय पदाधिकारियों पर चिटनीस ने बागी हर्षवर्धन चौहान के लिए काम करने का आरोप लगाया और शिकायत की। तो रीति पाठक ने भी स्थानीय पदाधिकारियों की शिकायत प्रदेश आलाकमान से की है।
कांग्रेस में इन प्रत्याशियों ने की है शिकायत
कांग्रेस की बात की जाए तो सागर की बंडा सीट से प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने पूर्व विधायक नारायण प्रजापति की शिकायत की है। इंदौर की सांवेर सीट से प्रत्याशी रीना बोरासी ने एक महिला नेत्री के खिलाफ भितरघात करने की शिकायत सौंपी है। कोतमा में विधायक ने युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की है। इसी तरह शाजापुर और टीकमगढ़ से भी शिकायतें पीसीसी तक पहुंची हैं।
मय सबूत के की गई शिकायतें
इस बार प्रत्याशियों ने शिकायत के साथ भितरघात करने वालों के ऑडियो-वीडियो भी शिकायत के साथ संलग्न करके भेजे हैं। फिलहाल दोनों पालों में शिकायतों की जांच का सिलसिला चल रहा है। माना जा रहा है कि कार्रवाई के लिए चुनाव परिणाम का इंतजार है। जीत गए तो हो सकता है कि सबकी गलतियां माफ कर दी जाएं लेकिन हारे तो कड़ी कार्रवाई होने के संकेत मिल रहे हैं।