इंदौर में महू, इंदौर 1, 4 से आप के प्रत्याशी घोषित, बीते चुनाव में 9 सीटों पर जमानत जब्त हुई, नोटा से भी कम मात्र 0.36% वोट मिले

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में महू, इंदौर 1, 4 से आप के प्रत्याशी घोषित, बीते चुनाव में 9 सीटों पर जमानत जब्त हुई, नोटा से भी कम मात्र 0.36% वोट मिले

संजय गुप्ता, INDORE. आम आदमी पार्टी (आप) ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार रात को 29 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें इंदौर की महू, इंदौर विधानसभा एक और चार पर भी प्रत्याशी घोषित हुए हैं। महू से सुनील चौधरी, इंदौर एक से जहां से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला होंगे, वहां अनुराग यादव और इंदौर चार से पियूष जोशी को टिकट दिया गया है।

कौन है आप के प्रत्याशी ?

पियूष जोशी एमबीबीएस डॉक्टर और डीएनबी डिग्रीधारी है। जोशी साल 2012 से ही पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, वह दिल्ली में अन्ना आंदोलन के दौरान भी सक्रिय रहे थे। वह मप्र इकाई के प्रमुख प्रवक्ता औऱ् संयुक्त सचिव है। अनुराग बीकॉम पास है यूथ विंग के जिलाध्यक्ष है। सुनील चौधरी एलएलबी कर रहे हैं।

सभी नौ सीटों पर हुई थी जमानत जब्त, वोट प्रतिशत नोटा से भी कम

बीते साल 2018 के चुनाव की बात करें तो आप ने सभी नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे लेकिन उसे जिले में डले कुल 19 लाख सात हजार वोट में से मात्र 6867 वोट मिले थे जो कुल वोट का मात्र 0.36 फीसदी था। इसे नोटा से भी कम वोट मिले थे।

इस तरह था नौ सीटों पर 2018 मे आप का प्रदर्शन

सीट

बीते चुनाव का परिणाम

देपालपुर विधानसभा

बहादुर सिंह मंडलोई को 1192 वोट मिले, 0.71 फीसदी, पांचवे नंबर पर आए

इंदौर एक

सतीश कुमार मलिक, वोट मिले 847, कुल 0.37 फीसदी, पांचवे नंबर पर रहे

इंदौर दो

सतीश शर्मा, वोट मिले 1453, 0.67 फीसदी, छठे नंबर पर रहे

इंदौर तीन

मोहम्मद मकसूद चौहीन, वोट 309, 0.23 फीसदी, छठे नंबर पर रहे

इंदौर चार

राजेंद्र जायसवाल, मिले 838 वोट, 0.50 फीसदी, पांचवे स्थान पर रहे

इंदौर पांच

शैलेंद्र कुमारी रानावत, मिले 978 वोट, वोट प्रतिशत 0.36, पांचवे पायदान पर

महू सीट

अमित सिंघल को 218 वोट मिले, 0.11 फीसदी, दसवें पायदान पर रहे

राउ सीट

विजय जाट को 494 वोट मिले, 0.23 फीसदी, छठे पायदान पर रहे

सांवेर

यहां से ब्रह्मानंद मालवीय को 538 वोट, 0.27 फीसदी ,नौवें स्थान पर थे।




MP News MP न्यूज़ AAP's candidates declared Sunil Chaudhary from Mhow Anurag Yadav from Indore 1 Piyush Joshi from Indore 4 आप के प्रत्याशी घोषित महू से सुनील चौधरी इंदौर एक से अनुराग यादव इंदौर चार से पियूष जोशी को टिकट