बीजापुर में 'आप' ने दिया कांग्रेस को समर्थन, प्रेसवार्ता कर किया ऐलान, अब आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में 'आप' ने दिया कांग्रेस को समर्थन, प्रेसवार्ता कर किया ऐलान, अब आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में

BIJAPUR. बीजापुर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मण्डावी का समर्थन किया है। राजीव भवन में आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला उपाअध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और ग्राम कमेटी, किसान विंग के अध्यक्ष सहित 170 से ज्यादा लोगों ने प्रेसवार्ता करके कांग्रेस प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का एलान किया। आम आदमी पार्टी के कांग्रेस से जुड़ने से कांग्रेस को यहां लाभ हो सकता है।

सोमवार को लिया नाम वापस

बता दें कि बीजापुर में पहले चरण यानि 7 नवंबर को चुनाव होना है, इसे देखते हुए बस्तर में जोरदार प्रचार प्रसार जारी है, सभी दलों के नेता बस्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं। बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 89 से अब कुल उम्मीदवारों की संख्या आठ रह गई है। सोमवार को नामांकन वापसी के दौरान लक्ष्मी नारायण गोटा और नरेंद्र बुरका के नाम वापस लेने के बाद अब बीजापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले आठ उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

दो निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में

बीजापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वालों में बहुजन समाज पार्टी से अजय कुड़ियम, बीजेपी से महेश गागड़ा, जेसीसीजे से रामधर जुर्री, कांग्रेस से विक्रम मंडावी, हमर राज पार्टी से अशोक तलाण्डी, सीपीआई से लक्ष्मी नारायण पोरतेक, निर्दलीय अर्जुन गोटा और निर्दलीय ज्योति धुर्वा शामिल हैं। नाम वापसी के बाद सभी 8 उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। आगामी 7 नवंबर 2023 को मतदान और 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना की जाएगी।

बीजापुर विधानसभा सीट now 8 candidates are in the fray announced in press conference AAP supported Congress Bijapur Assembly seat छत्तीसगढ़ Chhattisgarh अब 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में प्रेसवार्ता कर किया ऐलान आप ने दिया कांग्रेस को समर्थन