MP विधानसभा चुनाव के लिए AICC ने लगाई राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी, कई बड़े नाम भी शामिल, केके मिश्रा करेंगे कोऑर्डिनेशन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP विधानसभा चुनाव के लिए AICC ने लगाई राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी, कई बड़े नाम भी शामिल, केके मिश्रा करेंगे कोऑर्डिनेशन

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी राजनीति की पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है। इसमें पहली दो सूची में 39-39 और आखिरी सूची में एक प्रत्याशी का नाम था। हालांकि दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम है। वहीं कांग्रेस ने अब तक अपनी पहली सूची भी जारी नहीं की है। वहीं इस बीच खबरें है कि विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई है। इसमें कई बड़े नाम शामिल है।

AICC ने लगाई राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी

बता दें, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कार्यालयीन आदेश जारी कर राष्ट्रीय स्तर से आठ प्रवक्ताओं की मध्य प्रदेश चुनाव के लिए ड्यूटी लगाई हैं। ये सभी प्रवक्ता मध्‍यप्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा के कोऑर्डिनेशन में काम करेंगे।

लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

भोपाल में डॉक्टर रागिनी नायक और अमरीश रंजन पांडे, जबलपुर में आलोक शर्मा और चंद्रेश वर्मा, इंदौर में चरण सिंह सापरा और हर्ष चौधरी, ग्वालियर में सुरेंद्र सिंह राजपूत और विंग कमांडर अणुमा आचार्य को जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि 5 अगस्त को जारी किए गए आदेश में यशोमती ठाकुर इंदौर, अनंत पटेल जबलपुर, अभय दुबे भोपाल और विंग कमा. अणुमा आचार्य को ग्‍वालियर में प्रवक्‍ता की जिम्‍मेदारी दी गई थी। इस लिस्ट में अब सिर्फ अणुमा को ही टीम में रखा गया है। बाकि सभी नए नाम शामिल किए गए है।

MP News चुनाव में लगी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी चुनाव के लिए एआईसीसी का कदम duty of national spokespersons in elections AICC move for elections Madhya Pradesh Assembly elections एमपी न्यूज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव