शाजापुर में एएनएम ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में काम शुरु करने से पहले कराई कुरान ख्वानी, अफसर बोले होगी कार्रवाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शाजापुर में एएनएम ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में काम शुरु करने से पहले कराई कुरान ख्वानी, अफसर बोले होगी कार्रवाई

SHAJAPUR. शाजापुर की शुजालपुर तहसील में खेड़ी मंडल खां नाम के गांव में सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग से पहले रूबीना नाम की एएनएम ने कुरान ख्वानी का आयोजन करा दिया। इतना ही नहीं कार्यक्रम की तस्वीरें उसने सरकारी वॉट्सएप ग्रुप में डाल दीं। हंगामा मचने के बाद एएनएम ने तस्वीरें तो डिलीट कर दीं लेकिन उच्च अधिकारियों तक यह घटना पहुंच गई। अब अधिकारी एएनएम के इस कृत्य पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

मौलाना और सरपंच को भी दिया था न्यौता

एएनएम रुबीना ने इस आयोजन के लिए बकायदा मौलाना और स्थानीय सरपंच को बुलाया था, 50 बच्चों को भी बुलवाया गया और कुरान ख्वानी में मौलाना ने बच्चों से कुरान ख्वानी करवाई, इसके बाद उन्हें रिवाज के मुताबिक खाने के लिए रोट भी दिए गए। इस मामले में पोलाय कला बीएमओ डॉ महेंद्र ने जानकारी दी कि एएनएम ने इस आयोजन के फोटो सरकार वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दिए थे, फिर उन्हें डिलीट कर दिया। अब उनसे लिखित में जवाब पेश करने कहा गया है।

मुस्लिम बहुल इलाका इसलिए कराया आयोजन

इधर एएनएम रुबीना का कहना है कि पूरा गांव मुस्लिम बहुल है, इसलिए नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने से पहले कुरान ख्वानी करा दी। केंद्र पर पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा लाकर लगाई है। उस पर तो किसी को कोई एतराज नहीं हुआ।

डीएमओ और एसडीएम ने बताया गलत

इधर इस मामले में डीएमओ डॉ राजू निदरिया और एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने भी ऐसे आयोजन को गलत करार दिया है। उन्होंने धर्म विशेष के लोगों को आचार संहिता के दौरान इस तरह इकट्ठा कर बिना उच्चाधिकारियों की परमीशन के ऐसे आयोजन को नियम विरुद्ध बताया है।

MP News एमपी न्यूज Qurankhwani ANM organized the event in the government health center pictures were posted in the government WhatsApp group officials asked for written answer सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कुरानख्वानी एएनएम ने कराया आयोजन सरकारी वाट्सएप ग्रुप में डाली तस्वीरें अधिकारियों ने मांगा लिखित जवाब