रायपुर में पुलिस की सुरक्षा से आरोपी फरार, कोर्ट पेशी पर लाया गया था, FIR की कवायद

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रायपुर में पुलिस की सुरक्षा से आरोपी फरार, कोर्ट पेशी पर लाया गया था, FIR की कवायद

शिवम दुबे, RAIPUR. आचार संहिता के पहले दिन सोमवार, 9 अक्टूबर को पुलिस की सुरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट परिसर लाया गया था, जहां पर पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया है। वहीं पुलिस इस मामले में एफआईआर करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, पुलिस की सुरक्षा के बीच आरोपी के फरार होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोर्ट में पेशी के दौरान फरार

जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी के आरोपी को कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था। जहां से वह फरार हो गया। आरोपी का नाम चरणजीत सिंह बताया जा रहा है। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है।

मामला दर्ज होने के बाद सामने आएगी जानकारी

पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि तो की है, लेकिन पूरी जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में मर्ग कायम करने की तैयारी पूरी हो गई है। कुछ देर में मामला दर्ज कर लिया जाएगा। जिसके साथ पूरी जानकारी भी सामने आएगी।

एक दिन बाद भी FIR नहीं

 ऐसे मामलों पुलिस को 24 घंटों के अंदर मामला दर्ज करना होता है, लेकिन इस मामले अब तक एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारी ने मामले पुष्टि करते हुए जल्द FIR होने की बात कही है। इस मामले में विभागीय जांच भी हो सकती है।

रायपुर जिला कोर्ट से आरोपी फरार Accused absconding from police protection Accused absconding from Raipur District Court Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार पुलिस सुरक्षा से आरोपी फरार Chhattisgarh News
Advertisment