अंबानी को टक्कर देंगे अडानी! खरीदने जा रहे हॉटस्टार, डील फाइनल होने के बाद जियोसिनेमा से होगा सीधा मुकाबला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अंबानी को टक्कर देंगे अडानी! खरीदने जा रहे हॉटस्टार, डील फाइनल होने के बाद जियोसिनेमा से होगा सीधा मुकाबला

Mumbai. वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप के मामले में जियोसिनेमा इन दिनों छाया हुआ है। इससे डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऐसे में कंपनी अपना भारतीय कारोबार बेच रही है। रिपोर्ट की मानें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार को दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी खरीद सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अडानी से बातचीत चल रही है। इसके अलावा सन टीवी नेटवर्क ओनर कलानिधि मारन से भी बातचीत का दौर जारी है। माना जा रहा है कि हॉटस्टार संभावित पार्टनर और कारोबार बेचने पर विचार कर रहा है। लंबे वक्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर घट रहे हैं। ऐसे में कंपनी भारत से निकलना चाह रही है। हालांकि अब तक हॉटस्टार कितने में बिक रह है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

जियोसिनेमा ने बिगाड़ा खेल

हॉटस्टार स्पोर्ट्स इवेंट की वीडियो स्ट्रीमिंग करने वाला बड़ा प्लेटफॉर्म था, जिससे कंपनी को बड़ा फायदा हो रहा था, लेकिन 2022 में जियो ने फीफा वर्ल्ड कप और क्रिकेट मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग करके डिज्नी प्लस हॉटस्टार का खेल बिगाड़ दिया। हालांकि एक बार फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एशिया कप और क्रिकेट वर्ल्ड कप के राइट हासिल करके कारोबार बचाने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी कंपनी को फ्री में मोबाइल पर क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण करना पड़ रहा है।

जियोसिनेमा की बढ़ेगी मुसीबत

अगर गौतम अडानी या फिर कलानिधि मारन डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओनरशिप हासिल कर लेते हैं, तो उसका मुकाबला सीधे जियोसिनेमा से होगा। ऐसे में मुकेश अंबानी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं, लेकिन इससे आम यूजर्स को फायदा हो सकता है, क्योंकि दोनों कंपनियों की तरफ से सस्ते सब्सक्रिप्शन पेश किए जा सकते हैं।

वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप खरीदने की क्यों मची होड़?

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स वाला देश है। साथ ही स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में वीडियो देखने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि भारत के ज्यादातर कारोबार और नेता वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप पर कब्जा चाहते हैं, जिससे मोटी कमाई की जा सके। यह कमाई विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगी।


final deal pending Kalanidhi Maran forefront of race to buy businessman Gautam Adani Disney Plus Hotstar sold फाइनल डील बाकी खरीदने की रेस में सबसे आगे कलानिधि मारन कारोबारी गौतम अडानी डिज्नी प्लस हॉटस्टार बिकेगा